Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CID 2: शो में लौटकर आया डिटेक्टिव अभिजीत का प्यार, अतीत की गलती ने बिगाड़ा पूरा खेल

    सोनी टीवी का शो CID टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो के हर किरदार को दर्शक बहुत ही प्यार करते हैं। ऑडियंस डीमांड पर सीआईडी 2 शो का हर कैरेक्टर लौटकर आया था, कमी थी तो अभिजीत के साथ आंखों ही आंखों का खेल खेलने वालीं डॉ तारिका की, जिनकी एंट्री भी अब शो में हो चुकी है। 

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:53 AM (IST)
    Hero Image

    डॉ तारिका को वापस लेकर आए अभिजीत/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1998 में शुरू हुआ सोनी टीवी का क्राइम थ्रिलर शो सीआईडी आज भी दर्शकों का फेवरेट है। 20 सालों तक ऑनएयर होने वाले इस शो के दूसरे सीजन को ऑडियंस की डीमांड पर मेकर्स वापस लेकर आए हैं, जो सोनी टीवी के साथ-साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी प्रसारित हो रहा है। 

    खास बात ये है कि CID 2 को भी दर्शक उतना ही प्यार दे रहे हैं, जितना पहले सीजन को मिला था। सेकंड सीजन में शिवाजी साटम से लेकर दयानंद शेट्टी, अभिजीत श्रीवास्तव, नरेंद्र पांडे और ऋषिकेश पांडे एक बार फिर से अपने यादगार किरदारों को जीते हुए नजर आ रहे हैं। इस शो को जहां डॉ सालुखे छोड़ चुके हैं, तो वहीं उनकी असिस्टेंट डॉ तारीका सीआईडी 2 में इसी किरदार के साथ वापस लौट आई हैं और उन्हें लाने वाले कोई और नहीं, बल्कि अभिजीत ही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या डॉ तारिका अभी तक नहीं भूली अतीत? 

    हाल ही में सीआईडी 2 का एक नया एपिसोड आया है, जिसमें एसीपी प्रद्यूमन डॉ गार्गी से ये पूछते हैं कि क्या वह किसी अच्छे सीनियर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को जानती हैं? जिसका जवाब गार्गी के पास तो नहीं था, लेकिन अभिजीत ने बताया कि वह एक ऐसी डॉ को जानते हैं, जो सीआईडी और फॉरेंसिक का प्रेशर हैंडल कर सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें: CID Season 2: महाट्विस्ट के साथ सीआईडी में लौटे ACP प्रद्युमन, दया की कनपटी पर पिस्तौल रख मचा दी खलबली

    अभिजीत डॉ  तारिका के घर पहुंचते हैं और उनसे पूछते हैं कि वह उनसे खफा क्यों है। उनके इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ तारिका अभिजीत से कहती हैं कि क्या उन्होंने कभी कुछ जानने की कोशिश की? जिसके जवाब में अभिजीत कहलते हैं कि लास्ट टाइम जब वह CID की टीम छोड़कर गई थीं, तो उन्होंने कुछ नहीं बोला था। 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Ansha Sayed (@iamrealanshasayed)

    फैंस ने अभिजीत-तारिका के रीयूनियन पर दिए ऐसे रिएक्शन

    अभिजीत और डॉ तारिका के इस रीयूनियन को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल हो गए हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच अतीत में ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से डॉ साहिबा डिटेक्टिव से इतनी ज्यादा खफा हैं। एक यूजर ने लिखा, "अब आएगा मजा जब मिल बैठेंगे दो यार अभिजीत और तारिका"। 

    abhijeet

    दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई ये कितनी प्यारी है। भगवान करे इनकी गलतफहमी जल्दी दूर हो जाए। तारिका जी वेलकम बैक"। एक और अन्य यूजर ने मेकर्स से रिक्वेस्ट करते हुए लिखा, "इनकी गलतफहमी दूर करो और इस ट्रैक को सीरियस मोड़ पर लेकर जाओ"। एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाते हुए लिखा, "तारिका इसलिए अभिजीत से नाराज है, क्योंकि वह टच में नहीं रहा पास्ट में"। 

    यह भी पढ़ें: CID 2 से इस एक्टर का पत्ता साफ, अपनी एग्जिट के सस्पेंस से खुद उठा दिया पर्दा, फैंस को खलेगी कमी?