Chhoriyan Chali Gaon Elimination: इस छोरी का फूटा 'भाग्य', रातों-रात निकाला गया गांव से बाहर
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जहां ऑनएयर होने जा रहा है तो वहीं एक रियलिटी शो पहले से ही धमाल मचा रहा है। 3 अगस्त को जीटीवी पर प्रसारित हुआ रियलिटी शो छोरियां चली गांव में से दूसरे हफ्ते में ही रिया का पत्ता साफ हो गया था तो वहीं बिना खतरे में आए एक और कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 को टक्कर देने के लिए अब कई रियलिटी शो टीवी पर आ चुके हैं। इन्हीं में से एक शो जीटीवी (ZEE TV) लेकर आया है, जिसका टाइटल है 'छोरियां चली गांव'। इस रियलिटी शो का आगाज 3 अगस्त को हुआ था, जिसमें टोटल 11 टीवी की जानी-मानी हसीनाओं ने पार्टिसिपेट किया।
अनीता हसनंदानी से लेकर इस शो में अंजुम फकीह, ऐश्वर्या खरे, डॉली जावेद, एरिका पैकर्ड, सुमुखी सुरेश, रमीत संधू, रिया सुखेजा, कृष्णा श्रॉफ, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा के साथ ये शो शुरू हुआ था। दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन में जहां सभी गांव की छोरियों ने मिलकर मॉडल और 2010 की मिस यूनिवर्स फर्स्ट रनरअप को शो से बाहर कर दिया था, तो वहीं अब तीसरे हफ्ते के बाद एक और कंटेस्टेंट का इस शो से पत्ता साफ हो चुका है।
इस हफ्ते किस छोरी का टूटा गांव से नाता?
'छोरियां चली गांव' की शूटिंग मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के पास स्थित गांव बमूलिया में चल रही हैं, जहां सभी शहरी मेम को गांव के रह रखाव को सीखना पड़ रहा है। जहां उन्हें गोबर लेपने से लेकर, बैलगाड़ी चलाने और मुर्गियों को पकड़ने जैसे टास्क करने पड़ते हैं। बीते दिन शो में बची हुई 10 छोरियों को कबड्डी का टास्क करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- तिल ने जीत लिया फैंस का दिल, Rekha से लेकर नयनतारा तक इन हसीनाओं ने शो ऑफ किए ब्यूटीस्पॉट
गांव में सभी लड़कियों को दो टीमों में बांटा गया। टीम बमूलिया बेब्स और कत्ल क्वीन। कत्ल क्वीन टास्क हार गईं और शो से अनीता हसनंदानी की टीम की और भाग्यलक्ष्मी फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे को इस गांव से जाना पड़ा। हालांकि, वह इस शो से खतरे में आने के बाद एलिमिनेट नहीं हुईं, बल्कि नर्वस ब्रेकडाउन और गिव अप करने की वजह से जाना पड़ा है।
Photo Credit- Instagram
इस हफ्ते खतरे में हैं ये दो छोरियां
पिछले हफ्ते जहां यूके की रहने वाली छोरी रमीत संधू को सुमुखी ने जीतने के बाद खतरे में डाल दिया था, तो वहीं बीते दिन कबड्डी जीतने के बाद कृष्णा श्रॉफ ने अनीता शो से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया।
फिलहाल इस गांव में 9 छोरियां बची हुई हैं, जो लगातार गांव के लोगों से शिक्षा लेते हुए हर दिन कड़ी चुनौतियों को स्वीकार कर रही हैं और उन पर खरी उतर रही हैं। 72 दिनों का ये शो आप रात को 9: 30 बजे से जीटीवी पर देख सकते हैं, इसके अलावा इसे आप उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।