कैंसर सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने कहा- खूबसूरत और मजबूत महिला हो आप
तीन बहुरानिया और घर की लक्ष्मी जैसी बेटियां में नजर आ चुकी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने कुछ दिनों पहले ही ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी फैन्स को दी थी। सर्जरी के बाद अब हाल ही में छवि मित्तल ने बताया कि कैंसर के बाद क्या खाना अवॉयड करना चाहिए।

नई दिल्ली, जेएनएन। तीन बहुरानिया और घर की लक्ष्मी जैसी बेटियां में नजर आ चुकी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने कुछ दिनों पहले ही ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दी थी। जिसके साथ ही उन्होंने एक प्रेरणादायक नोट भी लिखा था। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। अस्पताल से लगातार छवि अपने स्वास्थ्य की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दे रही हैं। हाल ही में छवि ने सर्जरी के बाद अस्पताल का खाना खाते हुए एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैंसर की सर्जरी के बाद क्या नहीं खाना चाहिए।
अस्पताल का खाना खाकर बिगड़ा छवि का टेस्ट
छवि मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में छवि मित्तल अस्पताल में हैं और अस्पताल के खाने को नापसंद करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह अलग-अलग खाना टेस्ट कर रही हैं। इसके साथ ही वीडियो में छवि अपने उन दोस्तों का शुक्रिया अदा भी करती हुई नजर आईं, जिन्होंने उनके लिए घर का खाना बनाकर भेजा। यह वीडियो छवि मित्तल ने एक मजाकिया तौर पर बनाया है। अपने इस वीडियो के जरिए छवि ने ये भी बताया कि लोगों को ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद क्या नहीं खाना चाहिए।
View this post on Instagram
छवि मित्तल ने कहा दर्द में हूं
अपने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए छवि मित्तल ने लिखा, 'दर्द की आदत डाल रही हूं, लेकिन अस्पताल के खाने की नहीं। हालांकि यहां की फूड और बेवरेज टीम वैसे तो काफी अच्छी है। मैं अपने परिवार और उन दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए घर से बना हुआ खाना भेजा है डॉक्टर्स द्वारा दिए गए निर्देशों को समझते हुए। मैं तुम्हारे बिना क्या करूंगी। मेरे जितने भी कैंसर से पीड़ित भाई बहन है, तुम जिंदगी भर के लिए व्हाइट शुगर छोड़ दो। कोई जेग्री डीजर्ट भी ले आओ'।
अस्पताल में डांस करती हुई आई थीं नजर
सर्जरी से पहले छवि मित्तल ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह अस्पताल में सर्जरी से पहले डांस करती हुई नजर आ रही हैं। अपनी सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया। छवि मित्तल के करियर की बात की जाए तो वह टीवी के साथ-साथ फिल्म्स और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।