Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss Top 3 Finalist: टॉप 3 में फाइनलिस्ट नहीं हैं एमसी स्टैन, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने किया दावा

    Bigg Boss Top 3 Finalist बिग बॉस के घर में हर कंटेस्टेंट टॉप 3 की लिस्ट में शामिल होना चाहता है। हालांकि अब कॉमेडियन और बिग बज के होस्ट कृष्णा अभिषेक ने ये दावा किया है कि एमसी स्टैन नहीं बल्कि ये तीन कंटेस्टेंट टॉप 3 में जाएंगे।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 27 Jan 2023 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss Top 3 Finalist Not Mc Stan in top 3 finalist according to krushna abhishek /Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss Top 3 Finalist: बिग बॉस सीजन 16 धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। फैंस से लेकर इस शो को हर दिन फॉलो करने वाले दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सलमान खान के शो का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते टीना दत्ता शो से बेघर हो चुकी हैं और उनके जाने के बाद अब इस शो में टॉप 7 बचे हुए हैं। ग्रैंड फिनाले को अब दो हफ्ते ही रह गए हैं। ऐसे में शो में कौन टॉप 3 फाइनलिस्ट होंगे ये जानने के लिए सब उत्सुक हैं। हाल ही में बिग बज के होस्ट और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बताया कि कौन होंगे टॉप 3 कंटेस्टेंट।

    एमसी स्टैन नहीं होंगे टॉप 3 में शामिल

    कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद कृष्णा अभिषेक 'बिग बज' के साथ एक बार फिर कलर्स पर लौट आए हैं। उनका इस शो में एविक्ट कंटेस्टेंट आते हैं और अपनी जर्नी के साथ-साथ दूसरे कंटेस्टेंट पर भी अपनी राय देते हैं। कृष्णा अभिषेक खुद इस शो से जुड़े हुए हैं इसलिए वह इस सीजन को बेहद ही करीब से फॉलो भी कर रहे हैं।

    लेकिन हाल ही में उन्होंने एक मीडिया बातचीत के दौरान एमसी स्टैन को लेकर एक ऐसा स्टेटमेंट दिया, जिसे सुनकर रैपर के फैंस का दिल टूट जाएगा। कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'मुझे लगता है एमसी स्टैन बाहर आएगा। वह टॉप 3 से पहले ही आएगा, क्योंकि वह खुद भी परेशान है अन्दर'। कॉमेडियन ने ये भी बताया कि उनके हिसाब से टॉप 3 फाइनलिस्ट कौन हैं।

    ये तीन कंटेस्टेंट बनेंगे टॉप 3 फाइनलिस्ट

    कृष्णा अभिषेक ने अपनी इस बातचीत में आगे बताया कि उनके हिसाब से टॉप 3 फाइनलिस्ट की रेस में प्रियंका चहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे शामिल होंगे। वैसे कृष्णा अभिषेक अकेले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्हें ये लगता है कि एमसी स्टैन का गेम टॉप 3 फाइनलिस्ट वाला नहीं है।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके अलावा रुबीना दिलैक और तेजस्वी प्रकाश सहित भी कई सितारे हैं, जिन्हें ये लगता है कि एमसी स्टैन टॉप 5 में तो आएंगे, लेकिन वह सलमान खान के शो के टॉप 3 नहीं है।

    इस हफ्ते ऐसा रहा एमसी स्टैन का गेम

    एमसी स्टैन सीजन की शुरुआत और मिड तक भले ही बार-बार घर जाने की जिद लगाए हुए थे, लेकिन अब उनका गेम बेहद ही मजबूत हो गया है। फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, एक्टर का एक नया साइड दर्शकों को देखने को मिल रहा है, जिससे लोग काफी इम्प्रेस भी हैं। इस हफ्ते एमसी स्टैन ने वोट्स के मामले में प्रियंका को भारी नंबर से पछाड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अनिल कपूर ने घर में भड़काई चिंगारी, मैनेजर बनकर सदस्यों को अपने हिसाब से चलाता है ये कंटेस्टेंट

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: प्रियंका और टीना को फटकार लगाने पर फराह खान के खिलाफ हुए फैंस, कहा- पहले अपने भाई को देख तू...