Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss Tamil 8 Finale: बिग बॉस तमिल 8 को भी आज मिलेगा विनर? इन 5 फाइनलिस्ट में से कौन मारेगा बाजी

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 05:41 PM (IST)

    Bigg Boss Tamil 8 Grand Finale 19 जनवरी यानी आज का दिन बिग बॉस शो के लिए बेहद खास होने वाला है। सिर्फ हिंदी संस्करण (Bigg Boss 18 Finale) ही नहीं बल्कि बिग बॉस तमिल सीजन 8 का भी ग्रैंड फिनाले आज है। ऐसे में आइए जानते हैं कि विजय सेतुपति के बिग बॉस तमिल 8 का फिनाले कहां और कितने बजे शुरू होने जा रहा है।

    Hero Image
    बिग बॉस तमिल 8 का ग्रैंड फिनाले कब होगा शुरू (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शी रियलिटी शो होने के अलावा बिग बॉस काफी लोकप्रिया शो माना जाता है। हिंदी ही नहीं कई अलग-अलग भाषाओं में इसका प्रसारण टीवी और ओटीटी पर किया जाता है। 19 जनवरी का दिन बिग बॉस के इतिहास में बेहद खास रहने वाला है कि आज हिंदी बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18 Grand Finale) के अलावा बिग बॉस तमिल 8 के विनर का एलान किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ हिंदी में जहां सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 18 की कमान संभालेंगे। वहीं दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विजय सेतुपति बिग बॉस तमिल 8 (Bigg Boss Tamil Grand Finale) के विजेता का एलान करेंगे। आइए जानते हैं कि विजय की ये रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले कितने बजे से शुरू होने जा रहा है।

    कितने बजे शुरू होगा बिग बॉस तमिल 8 का ग्रैंड फिनाले

    दरअसल पिछले साल 6 अक्टूबर को हिंदी के अलावा तमिल भाषा में भी बिग बॉस 8 का आगाज हुआ था। 7 सीजन के लंबे सफर के बाद कमल हासन को इस बार बतौर होस्ट विजय सेतुपति ने रिप्लेस किया। अब तक शो में कई शानदार कंटेस्टेंट्स आए और गए। अब 5 फाइनलिस्ट बाकी हैं, जिनकी किस्मत का आज की रात फैसला होना है। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Grand Finale Live Updates: चंद घंटों का इंतजार, किसके सिर सजेगा बिग बॉस 18 का ताज, टॉप 6 में से एक हुआ एलिमिनेट?

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस बीच हम आपको बिग बॉस तमिल 8 ग्रैंड फिनाले की टाइमिंग और स्ट्रीमिंग  बताने जा रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-

    • बिग बॉस तमिल 8 ग्रैंड फिनाले डेट- 19 जनवरी रविवार

    • समय- शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक

    • टीवी पर कहां देखें- स्टार विजय टीवी चैनल

    • ओटीटी स्ट्रीमिंग- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इन माध्यमों के जरिए आप भी घर बैठे बिग बॉस तमिल सीजन 8 के ग्रैंड फिनाले का पूरा आनंद उठा सकते हैं और साथ-साथ ही ये जान सकते हैं कि इस सीजन तमिल में कौन बिग बॉस विनर बनेगा।

    ये हैं टॉप-5 फाइनलिस्ट 

    बिग बॉस तमिल सीजन 8 के टॉप-5 फाइनलिस्ट के नामों का एलान पहले ही कर दिया गया है। जिन्होंने इस सीजन बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया है। उनके नाम इस प्रकार हैं- 

    • मुत्थूकुमारण (Muthukumaran)

    • पवित्रा जननी (Pavithra Janani)

    • रयान (Raayan)

    • वीजे विशाल (Vj Vishal)

    • सौंदर्य (Soundarya)

    इन पांचों में से कोई एक आज बिग बॉस तमिल 8 के विनर के रूप में सामने आएगा। बता दें कि रयान एक वाइल्डकार्ड एंट्री हैं, लेकिन अपने बेहतरीन गेम प्लान के दम पर वह टॉप-5 में पहुंचे हैं।

    क्या है बिग बॉस तमिल 8 की प्राइज मनी?

    आज जो भी बिग बॉस तमिल सीजन 8 को जीतता है तो उसे इनाम के तौर पर एक बिग बॉस की ट्रॉफी और 50 लाख प्राइज मनी मिल सकती है। हालांकि, इस धनराशि में कटौती बी देखने को मिल सकती है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss Tamil 8: कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस तमिल 8? Kamal Haasan का 7 साल बाद कटा पत्ता

    comedy show banner
    comedy show banner