Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss फेम Himanshi Khurana के पिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में, तहसीलदार संग मारपीट का आरोप

    हिमांशी खुराना एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। इस बार उनके पिता पर मुसीबत आ पड़ी है। कुछ महीने पहले पंजाब के एक तहसीलदार ने उनके पिता कुलदीप खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए उन पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में अब सोमवार को पुलिस ने उनके पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी की है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 26 Nov 2024 01:49 PM (IST)
    Hero Image
    हिमांशी खुराना के पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ ही जाती हैं। वह अक्सर ऐसे क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीनों पहले बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के ब्रेकअप को लेकर काफी बवाल मचा था। अब हाल ही में एक्ट्रेस फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार हिमांशी के सुर्खियों में आने का कारण कोई और नहीं, बल्कि उनके पिता कुलदीप खुराना है, जिन्हें सोमवार को पंजाब में गिरफ्तार किया गया है। क्या है हिमांशी खुराना के पिता से जुड़ा ये मामला, चलिए जानते हैं डिटेल्स:

    तहसीलदार के साथ मारपीट का पांच महीने पुराना मामला

    पीटीसी की एक खबर के मुताबिक, हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना के खिलाफ नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने FIR दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि जब वह गोराया में लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तो उस समय एक्ट्रेस के पिता ने उनके साथ न सिर्फ अभद्र भाषा का उपयोग किया, बल्कि एक सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट भी की।

    यह भी पढ़ें: आसिम रियाज की एक्स गर्लफ्रेंड Himanshi Khurana ने रैपर पर कसा तंज, बोलीं -'प्यार की कमी हमेशा रहेगी'

    ये मामला तहसीलदार ने पंजाब में पांच महीने पहले दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस लगातार हिमांशी के पिता को ढूढ़ रही थी। सोमवार को पुलिस ने टिप ऑफ मिलने के बाद कुलदीप खुराना को उनके लुधियाना के घर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें फिल्लौर कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

    Photo Credit- X Account 

    अब तक बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने साधी है चुप्पी

    हिमांशी खुराना जो किसी भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटती हैं, उन्होंने अब तक पिता की गिरफ्तारी पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया हैं। आपको बता दें कि, हिमांशी पंजाब का एक फेमस और बड़ा नाम है। हालांकि, हिंदी ऑडियंस के बीच उन्हें पहचान सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से मिली थी।

    Photo Credit- Instagram 

    दरअसल, इस शो में उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री बनाकर इसलिए लाया गया था, क्योंकि शहनाज गिल के साथ उनका पुराना एक लाइव विवाद था, जिसमें दोनों ने ही एक-दूसरे पर काफी लांछन लगाए थे।

    जब वह शो में आई थीं, तो सबको लगा था कि दोनों के बीच काफी महासंग्राम होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जल्द ही हिमांशी खुराना को बिग बॉस 13 को अलविदा कहना पड़ा। इसी शो में उनकी मुलाकात आसिम रियाज से हुई थी और उन्होंने अपना 9 साल का रिश्ता तोड़ दिया था।

    यह भी पढ़ें: Asim Riaz के बदतमीजी वाले वीडियो के बीच वायरल हुआ हिमांशी खुराना का पोस्ट, लिखा- 'खोलूंगी राज'