Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: इस सीजन में कोई कंटेस्टेंट नहीं होगा साइडलाइन, सलमान के शो में कभी नहीं देखा होगा ऐसा ट्विस्ट?

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 01:44 PM (IST)

    Bigg Boss 17 सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 का फैंस टीवी पर ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी के बाद अपने इस विवादित शो के लिए मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट को अप्रोच कर रहे हैं जो शो की टीआरपी में चार चांद लगाए। अब हाल ही में इस शो की थीम के बाद मेकर्स शो के लिए बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss Season 17 Makers Planing For Big Twist । Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी 2 की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स सलमान खान के शो के 17वें सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। बिग बॉस सीजन 17 टीवी पर ऑनएयर होगा। इस शो से जुड़ी आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में इस बार काफी अलग थीम होगी, जहां कंटेस्टेंट वर्सेज सिंगल आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। बिग बॉस सीजन 17 में पार्टिसिपेशन के तौर पर अब तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं।

    हर साल अपने शो में दर्शकों के लिए कुछ नया कंटेट लाकर उन्हें एंटरटेन करने वाले मेकर्स इस बार एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट लेकर आएंगे।

    बिग बॉस सीजन 17 में आएंगे ये बदलाव

    सलमान खान के बिग बॉस सीजन 17 के लिए मेकर्स नए चेहरों की तलाश तो कर ही रहे हैं, लेकिन इसके अलावा उनके इस शो में कई पुराने चेहरे भी नजर आ सकते हैं। इस बार सलमान खान के शो में जोड़ियां मंच पर नहीं बनेगी, बल्कि असल होंगी।

    अब बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में सिर्फ कपल को एक-दूसरे का साथ नहीं मिलेगा, बल्कि सिंगल के पास भी उनके मेंटर होंगे, जो शो में पार्टिसिपेट करने वाले सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट को उनका गेम इम्प्रूव करने में और ऑडियंस की राय को लेकर उनकी मदद करेंगे।

    कंटेस्टेंट्स के मेंटर उन्हें इस बात के लिए भी गाइड करेंगे की उनके फेवर में क्या सही है और क्या नहीं, यहां तक कि वह ये भी बताएंगे कि कौन उनका सच्चा दोस्त है और कौन स्ट्रेटेजी बनाकर चल रहा है।

    अब तक टोटल इतने कंटेस्टेंट के नाम आ चुके हैं सामने

    आपको बता दें कि इससे पहले बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट के साथ तीन सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में एंट्री ली थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें 'मेंटर' का गेम 'सीनियर्स' से बिल्कुल ही अलग होने वाला है।

    हालांकि, शो की थीम से लेकर कंटेस्टेंट की लिस्ट तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

    बिग बॉस सीजन 17 के लिए जिन कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, उसमें शफक नाज, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, अभिषेक मल्हान-जिया शंकर, सचिन मीना और सीमा हैदर, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल है।