Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: खतरों के खिलाड़ी के इस रनर-अप को ऑफर हुआ सलमान का शो, एंट्री हुई तो बनेंगे बाकियों का सिरदर्द?

    Bigg Boss 17 Tentative Contestant List बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म होने के बाद अब बिग बॉस 17 की चर्चाएं जोरों पर है। दोनों शो को सलमान खान होस्ट करते हैं जो दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट का डोज देता है। हालांकि टीवी की रेंज ज्यादा लोगों तक है ऐसे में टेलीविजन पर बिग बॉस के फैंस भी ज्यादा हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Sat, 26 Aug 2023 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 17 Tentative Contestant List, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 17 Tentative Contestant List: सलमान खान का विवादित टीवी शो बिग बॉस का नया सीजन 17 चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हुआ है, जिसने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। अब दर्शकों को टीवी पर बिग बॉस का इंतजार है, क्योंकि ये ओटीटी से भी ज्यादा मसाला लेकर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17 सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में स्टार्ट हो सकता है। ऐसे में शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। अब तक कई पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स के नाम शो में शामिल होने के लिए सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और सेलिब्रिटी का नाम जुड़ गया है, जो कलर्स चैनल का पुराना चेहरा रह चुके हैं।

    किस कंटेस्टेंट का नाम आया सामने ?

    बिग बॉस से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले एक फैन पेज ने नए सीजन में शामिल होने वाले के लिए इस कंटेस्टेंट का नाम शेयर किया। पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और खतरों के खिलाड़ी 12 के फर्स्ट रनर- अप फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के बिग बॉस 17 में शामिल होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ की कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है।

    बाकियों का बनेंगे सिरदर्द

    बिग बॉस ओटीटी 2 में तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए थे। इनमें विनर एल्विश यादव, रनर अप अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी का नाम शामिल हैं। इस तीनों ने शो में एंटरटेनमेंट का खूब तड़का लगाया था और सेलेब्स से ज्यादा चर्चा बटोरी थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स बिग बॉस 17 में भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर चेहरों को शामिल कर सकते हैं। अगर इस शो में फैजल खान शामिल हो जाते हैं तो ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी। हालांकि, शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए वो सिरदर्द बन जाएंगे, क्योंकि वो एक मजबूत खिलाड़ी हैं।

    टिक-टॉक ने दिलाई पहचान

    फैजल शेख की बात करें तो उन्हें टिक टॉक वीडियो से पॉपुलैरिटी मिली थी। डैशिंग लुक और बेहतरीन डांसिंग के लिए जाने जाने वाले फैजल ने अभिनेत्री जन्नत जुबैर के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। मिस्टर फैजू अक्सर मशहूर हस्तियों के साथ भी इंस्टाग्राम रील बनाते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी 30.1 मिलियन की बड़ी फैन फॉलोइंग है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by FAISAL SHAIKH (@mr_faisu_07)