Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT Season 2: इस बार वूट पर स्ट्रीम नहीं होगा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2, जानें शो का नया अड्डा

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 31 May 2023 04:36 PM (IST)

    Bigg Boss OTT Season 2 बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 पिछले काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स से लेकर होस्ट तक कई अपडेट को लेकर शो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

    Hero Image
    Bigg Boss OTT Season 2 Update, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT Season 2: बिग बॉस टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो है। शो का कॉन्सेप्ट और कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स का धमाका दर्शकों को खूब पसंद आता है।

    बिग बॉस 16 के मेकर्स ने बीते साल शो का ओटीटी वर्जन भी शुरू किया, जो हिट साबित हुआ। वहीं, अब मेकर्स बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन लेकर आ रहे है, जिसका सोशल मीडिया पर अभी से बज बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वूट पर स्ट्रीम नहीं होगा बिग बॉस

    बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम किया था, लेकिन इस बार शो को दूसरे प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा शो ?

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं, नए सीजन को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जियो सिनेमा पर 26 जून से स्ट्रीम होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    पहला सीजन किसने जीता ?

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती थी। शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापट, जीशान खान, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन ने हिस्सा लिया था।

    बिग बॉस की तगड़ी फैन फॉलोइंग

    बिग बॉस 16 टीवी पर पिछले 16 सालों से राज कर रहा है। शो के हर सीजन को लेकर फैंस के बीच कमाल की दीवानगी देखने को मिलती है। इस साल भी शो के लिए फैंस क्रेजी हो गए थे और अपने फेवरेट को जीताने के लिए जबरदस्त सपोर्ट दिया था।

    बिग बॉस 16 किसने जीता ?

    बिग बॉस 16 के विनर रैपर एमसी स्टैन बने थे। वहीं, शिव ठाकरे पहले रनर-अप और प्रियंका चाहर चौधरी दूसरी रनर-अप रही थीं। इनके अलावा अर्चना गौतम चौथे और शालीन भनोट पांचवें पायदान पर रहे थे।

    कौन-कौन रहे पॉपुलर कंटेस्टेंट ?

    बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो टॉप फाइनलिस्ट के अलावा अंकित गुप्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, सुंबुल तौकीर, अब्दु रोजिक, सौंदर्या शर्मा और साजिद खान ने शो में चर्चा बटोरी थी।