Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकेदार होगा Bigg Boss OTT 3 का पहला वीकेंड का वार, अनिल कपूर संग ये स्टार लगाएंगे शो में तड़का

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 05:14 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 के फैंस अब शो के पहले वीकेंड के वार का इंतजार कर रहे हैं। यह एपिसोड कई मायनों में खास होने वाला है। पहली बार होस्ट अनिल कपूर इसमें नजर आने वाले हैं और वह किस तरह से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। इसके साथ ही इस बार कई अन्य स्टार भी इस एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को ऑन एयर हुए एक हफ्ता से ज्यादा का समय हो गया है। अब शनिवार को इस शो का पहला वीकेंड का वार आने वाला है, जिसमें होस्ट अनिल कपूर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड प्रीमियर के बाद यह पहला मौका होगा, जब एक्टर फिर से घर वालों से मिलने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह इस बार किस-किस मुद्दे पर कंटेस्टेंट से बात करते हैं और किसे उनकी डांट सुनने को मिलने वाली है। इसके साथ ही इस बार शो में कई गेस्ट भी आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 : दूसरी शादी करने वाले हैं रणवीर शौरी? टैरो कार्ड रीडर ने एक्टर के बारे में किया खुलासा

    शो का हिस्सा बनेंगे ये स्टार

    बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर के साथ स्टेज पर कई दूसरे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के अनुसार, इस बार रैपर रफ्तार, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले वीकेंड का वार में खास गेस्ट बनकर आने वाले हैं।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, रफ्तार अपने नए गाने 'मोरनी' का प्रमोट करेंगे। वहीं, राघव और लक्ष्य अपनी फिल्म 'किल' का प्रमोशन करने शो में आएंगे। ऐसे में अब ये खबर सुनने के बाद बिग बॉस के फैंस भी काफी खुश हो गए हैं।

    बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं ये कंटेस्टेंट

    शो की शुरुआत में मिड वीक एलिमिनेशन हो चुका है, जिसमें नीरज गोयत घर से बाहर हुए थे। इसके बाद फिर एलिमिनेशन हुआ और उसमें लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, साई केतन राव, पायल मलिक, दीपक चौरसिया, चन्द्रिका दीक्षित और शिवानी कुमारी नॉमिनेटेड हैं और इनपर खतरे की तलवार अभी भी लटकी है। ऐसे में अब इनमें से कौन जाता है यह वीकेंड के वार में पता चलने वाला है। 

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui की दूसरी शादी पर Khanzaadi ने किया रिएक्ट, बोलीं- जब तक वो खुद...