Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BB OTT 3: नीरज गोयत का एलिमिनेशन Kushal Tandon को नहीं आया रास, पोस्ट शेयर कर Bigg Boss पर निकाली भड़ास

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 10:32 AM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 में नीरज गोयत घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने। शो में हिस्सा लेने के कुछ दिन बाद ही मिड वीक एलिमिनेशन हुआ और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि उनके फैंस इस एलिमिनेशन से खुश नजर नहीं आए और अब कुशाल टंडन ने भी एक पोस्ट शेयर कर इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

    Hero Image
    कुशाल टंडन और नीरज गोयत (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में शुरू हुआ विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) लगातार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। शो को ऑन एयर हुए एक हफ्ता हो गया है और इस एक हफ्ते में फैंस को बिग बॉस के घर में काफी कुछ देखने को मिला है। एक तरफ कुछ कंटेस्टेंट भाईचारा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कोई घर में खाने के लिए लड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं, पहले हफ्ते में ही इस शो का मिड वीक एलिमिनेशन भी हुआ, जिसमें बॉक्सर नीरज गोयत (Neeraj Goyat) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, उनके फैंस के साथ-साथ टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) को भी नीरज का घर से इतनी जल्दी बाहर आना पसंद नहीं आया और ऐसे में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बिग बॉस पर भी भड़ास निकाली है।

    यह भी पढ़ें: BB OTT 3: बेघर होने के बाद Neeraj Goyat ने खोले कई राज, अरमान मलिक को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

    कुशाल ने इन दो कंटेस्टेंट को बताया जीत का दावेदार

    बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार 16 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है। इसमें यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर और स्टार शामिल है। वहीं, बॉक्सर नीरज गोयत भी शो का हिस्सा रहे, लेकिन वह कुछ ही दिनों में इस शो से आउट हो गए।

    अब उनके बाहर आने के बाद कुशाल ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीरज दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वह रणवीर और नीरज को इस सीजन की जीत का दावेदार बता रहे हैं।

    बिग बॉस पर निकाली भड़ास

    कुशाल टंडन ने जो वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, उसमें नीरज को बाकी घरवालों के सामने यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बचपन से मैं लोगों के लिए लड़ा हूं, मैं जीतूं या हारूं। मैं अपने देश के लिए खेला हूं, मैं अपने लोगों के लिए खेला हूं। यहां भी मैं अपने लोगों के लिए ही बैठा हूं। ये मेरा परिवार है और मुझे पता है कि मुझे इन लोगों के साथ लड़ना है।

    वीडियो शेयर करने के साथ कुशाल ने कैप्शन में लिखा कि सिर्फ एक या दो लोग ही हैं, जो इस सीजन को जीतने के लायक हैं, एक रणवीर शौरी और दूसरा यह लड़का (नीरज गोयत) था। वह सच में एक अच्छा लड़का लगता है, लेकिन बिग बॉस की पॉलिटिक्स ऐसी ही है, उन्हें सिर्फ क्रिंग कंटेंट ही पसंद है। नीरज भाई, तुमने दिल जीत लिया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Promo: रणवीर शौरी ने कान पकड़कर मांगी घरवालों से माफी, मुनीषा ने Shivani को लेकर बोल दी ये बात