Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: जून में होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर, शो देखने के लिए दर्शकों को देने होंगे पैसे?

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार यह शो कब शुरू होने वाला है। अब इस रियलिटी शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह शो इसी साल जून में प्रीमियर हो सकता है जिसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 22 Apr 2024 09:18 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री के साथ होता है। फिर चाहें वो टीवी पर आए या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। अब एक बार फिर बिग बॉस के फैंस के लिए बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यह शो इसी साल जून में शुरू होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 दिनों के अंदर खत्म होगा शो

    दरअसल, सियासत की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि इस साल बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर जून के पहले हफ्ते में होना है। वहीं, इसको 60 दिनों के अंदर अगस्त तक खत्म किया जा सकता है। वहीं, इस शो को कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सलमान खान की गद्दी संभालेंगे Elvish Yadav और अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी संभालेंगी ये जिम्मेदारी?

    ओटीटी के बाद आएगा सीजन 18

    रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म होने के बाद इसके मेकर्स बिग बॉस 18 की तैयारियों में लगने वाले हैं। इसका प्रीमियर सितंबर के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है। हालांकि, इन सब खबरों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी आधिकारिक घोषणा तब की जाएगी जब JioCinema साल के लिए अपने कंटेंट स्लेट की घोषणा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल दर्शकों को सलमान खान का रियलिटी शो देखने के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क देना होगा।

    बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर दी थी जानकारी

    कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस की प्रोडक्शन कंपनी एंडमोल शाइन इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर सीजन 3 को लेकर पोस्ट शेयर किया था। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि क्या आप एंटरटेनमेंट और ड्रामा के लिए तैयार हैं। हालांकि, बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था।

    ये कंटेस्टेंट बन सकते हैं हिस्सा?

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इनमें दलजीत कौर, रोहित जिन्जुर्के, शीजान खान और सदाकत खान समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट्स का नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस' मेकर्स ने की ऐसी हरकत, नाराज हो जाएंगे शो के फैंस, होस्ट Salman Khan को भी घसीटा