Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: 'मुझे टुन टुन सुनना पसंद नहीं', नॉमिनेशन के बाद अभिषेक मल्हान पर भड़कीं पूजा भट्ट, लगाया आरोप

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 10:48 AM (IST)

    Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस ओटीटी 2 में किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते हैं। अक्सर ही कोई न कोई कंटेस्टेंट पूजा भट्ट की रडार पर रहता है। इस बार उनका गुस्सा फुकरा इंसान अभिषेक मल्हन पर फूटा है जिन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया। पूजा ने फुकरा पर बेबिका को बॉडी शेम करने को लेकर काफी कुछ कहा।

    Hero Image
    Still Image of Pooja Bhatt from Bigg Boss OTT 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: जियो सिनेमा पर दिखाया जाने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' हर दिन किसी नए झगड़े को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है। पूजा भट्ट के निशाने पर अक्सर कोई न कोई घरवालों रहता है। पहले आलिया सिद्दीकी और अब अभिषेक मल्हान उनकी रडार पर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा भट्ट हुईं नॉमिनेट

    हाल के बिग बॉस एपिसोड में सभी घरवालों को अपनी-अपनी कीमती चीज का बलिदान देना था। इस बलिदान के बाद घरवालों को एक दूसरे को नॉमिनेट करना था। इस टास्क में अविनाश सचदेव ने अपने ब्रेसलेट की कुर्बानी दी, जिसे अभिषेक मल्हान ने तोड़ा ताकि पूजा भट्ट को नॉमिनेट किया जा सके। हुआ भी ऐसा ही।

    अविनाश ने पूजा को नॉमिनेट करने का कारण बताया कि वह गलत लोगों को सपोर्ट करती हैं, और बेबिका ध्रुव को मोटिवेट करती हैं। अभिषेक ने अविनाश के स्टेटमेंट में उनका साथ दिया। यह देखते ही पूजा भट्ट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

    अभिषेक पर लगाया बॉडी शेमिंग का आरोप

    इधर अभिषेक मल्हान ने अविनाश के पूजा को गलत लोगों को सपोर्ट करने के बयान पर साथ दिया, उधर पूजा ने अभिषेक पर बेबिका को बॉडी शेम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा

    ''मुझे भी टुन टुन सुनना खटका क्योंकि जिस दुनिया में मैं रहती हूं, औरतों को टुन टुन नहीं बोलते। लेकिन मैं इसे जाने देती हूं, क्योंकि मुझे लगता है यही है यहां की वाइब, लोगों को कोई प्रॉब्लम है नहीं इससे।'' 

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    पूजा ने यह भी कहा कि किसी को पिंजरे में करके दबाना, इसे मैं अपनी जीत नहीं मानती। इस घर में हर हफ्ते दोस्ती बदलती है।

    इसके बाद उन्होंने कहा

    ''मुझे लगता है कि अभिषेक इन्सिक्योर था जिस तरह से मैं बेबिका को अटेंशन देती हूं। मैंने कभी भी किसी को भी उस व्यक्ति को सपोर्ट करने या बात करने से नहीं रोका है, जिसे वह पसंद करते हैं, तो मेरे ऊपर सवाल क्यों उठता है?''

    नॉमिनेशन में सेफ हुए ये दो कंटेस्टेंट्स

    जिया शंकर 'बिग बॉस' की नई कैप्टन हैं। वह नॉमिनेशन प्रक्रिया में सेफ हैं। इसी के साथ अभिषेक मल्हान भी सुरक्षित हैं, क्योंकि ऑडियंस ने उन्हें नॉमिनेशन प्रक्रिया में सुरक्षित रखा है।