Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT Theme: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का सामने आएगा वाइल्ड साइड, थीम ऐसी कि चकरा जाएगा दिमाग

    Bigg Boss OTT Season 2 Theme टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 चर्चा बटोर रहा है। कुछ ही दिनों में शो शुरू होने वाला है। इस बीच फैंस शो से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेताब है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 01 Jun 2023 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss OTT Season 2 Theme, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT Season 2 Theme: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को लेकर बज बना हुआ है। शो जल्द दस्तक देने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से लेकर प्रीमियर डेट तक, लगभग शो से जुड़ी हर एक बात चर्चा बटोर रही है। अब शो के थीम को लेकर जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ओटीटी से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाले एक फैन पेज ने शो की थीम की अपडेट शेयर की है। खबर के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का थीम जंगल में दंगल रखा गया है।

    जंगल में होगा दंगल

    इस थीम में शो के गार्डन एरिया को जंगल में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके साथ ही शो में जमकर दंगल और ड्रामा देखने को मिलेगा। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के थीम को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बिग बॉस पिछले 16 सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है। सबसे चर्चित और हाई टीआरपी रियलिटी शोज की लिस्ट में बिग बॉस सबसे ऊपर रहता आया है।

    पहला सीजन रहा हिट

    बिग बॉस की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने बीते साल शो का ओटीटी वर्जन लॉन्च किया, जो हिट रहा। पहले सीजन की सफलता के बाद अब बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 आने वाला है।

    पहले सीजन का विनर

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के विनर की बात करें तो ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती थी। शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापट, जीशान खान, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे थे।

    इस बार वूट पर नहीं होगा स्ट्रीम

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को लेकर हाल ही में एक और बड़ी अपडेट सामने आई थी। शो का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम हुआ था। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि शो इस बार वूट की बजाय  जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जियो सिनेमा पर 26 जून से स्ट्रीम होगा।