Bigg Boss OTT 2 Set Theme: आर्ट निर्देशक उमंग कुमार ने किया सेट की थीम का खुलासा, सलमान खान करनेवाले हैं होस्ट
Bigg Boss OTT 2 Set Theme बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान होस्ट करने वाले है। अब शो का सेट डिजाइन करने वाले उमंग कुमार ने सेट के थीम पर बात की है। वह इसे लेकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: फिल्म अभिनेता सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट करने वाले हैं। इस शो का सेट आर्ट डायरेक्टर उमंग कुमार बना रहे हैं। अब उन्होंने इस शो के सेट के थीम के बारे में बात की है। बिग बॉस ओटीटी 2 की जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है। इसे लेकर कई नई खबरें वायरल होने लगी है। जहां सभी प्रतियोगी कैमरे के निगरानी में होंगे। वहीं, उनकी प्रक्रियाओं को बहुत ध्यान से देखा जाएगा। इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग भाग ले सकते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 कौन होस्ट कर रहा हैं?
बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। गौरतलब है कि यह पहली बार है कि सलमान खान बिग बॉस के ओटीटी वर्जन को होस्ट करेंगे। अब आर्ट डायरेक्टर उमंग कुमार ने शो के सेट के थीम पर बात की है। उन्होंने कहा है,
"हमने हर बार की तरह इस बार भी इस बात की कोशिश की है कि कुछ भी रिपीट ना हो। यह बिग बॉस हिंदी, बिग बॉस मराठी और बिग बॉस मलयालम से अलग होगा क्योंकि यह ओटीटी पर प्रसारित होगा। इसके लिए हमने अलग फ्लेवर रखा है। यह 24/7 दिखाया जाएगा। इसके चलते बिग बॉस ओटीटी 2 का फ्लेवर मॉडर्न और अच्छा होगा।"
उमंग कुमार ने बिग बॉस ओटीटी 2 शो के बारे में क्या कहा?
उमंग कुमार ने बिग बॉस ओटीटी 2 के बारे में भी बात की। वह काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा,
"यह वाला पहले के मुकाबले काफी अलग होगा। मैं यह भी कह सकता हूं कि सेट बहुत खूबसूरत है और आपको जल्द दिखाई देगा।"
उमंग कुमार ने बिग बॉस के अलावा किस शो का सेट डिजाइन किया है?
गौरतलब है कि उमंग कुमार ने बिग बॉस के अलावा अध्यात्मिक शो 'शिव शक्ति' का भी सेट डिजाइन किया है।जब उनसे पूछा गया कि धार्मिक शो के सेट बनाने में क्या चुनौतियां आती है। इस पर उन्होंने कहा कि लोग पहले से ही बहुत से शो देख चुके होते हैं। इसके चलते कुछ नया कर पाना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। वे कहते है, "हमने कई बार शिव जी को तपस्या करते हुए देखा है लेकिन हर बार उन्हें नए तरीके से दिखाने में जो चुनौतियां आती हैं, उन्हीं से हम जूझते हैं।"
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।