Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Rani Song: टोनी कक्कड़ के इंतजार में बैठीं मनीषा रानी, 'जमना पार' के टीजर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

    रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से घर-घर में पहचान बनाने वाली मनीषा रानी इन दिनों बुलंदियों को छू रही हैं। टोनी कक्कड़ के साथ उनका पहला म्यूजिक वीडियो जमना पार का टीजर रिलीज हो चुका है। वीडियो में टोनी कक्कड़ के साथ मनीषा की केमिस्ट्री देख फैंस दोनों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। टीजर ने आते ही धमाल मचा दिया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 05 Sep 2023 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    Manisha Rani and Tony Kakkar from Jamna Paar Song

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनोरंजन जगत में इन दोनों एक कपल की केमिस्ट्री की चर्चा जोरों पर है। यह कपल है सिंगर टोनी कक्कड़ और 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम मनीषा रानी। शो के ग्रैंड फिनाले में टोनी कक्कड़ ने एंट्री की थी। इस दौरान उन्होंने मनीषा रानी को म्यूजिक एल्बम में लॉन्च करने का वादा किया था जो कि अब पूरा हो चुका है। मनीषा रानी ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का टीजर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जमना पार' का टीजर आउट

    लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं मनीषा रानी (Manisha Rani) ने कुछ दिन पहले टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'जमना पार' का लुक शेयर किया था। इस पोस्ट में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी। अब इस फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने गाने का टीजर शेयर किया है, जिसमें मनीषा रानी अपने सरकार यानी कि टोनी कक्कड़ को बुलवा देती नजर आ रही हैं।

    फैंस को पसंद आया टीजर

    टीजर की शुरुआत मनीषा रानी से होती है, जो पालकी में बैठी हैं। इस बीच टोनी कक्कड़ का कूल लुक भी दिखाया गया है। सॉन्ग की फीमेल वॉइस में नेहा कक्कड़ हैं, जबकि मेल वॉइस में इसे टोनी कक्कर ने ही गाया है।

    सिर्फ टीजर से ही फैंस का इन दोनों को देखने का उत्साह दोगुना हो गया है। उन्हें मनीषा रानी के लोक के साथ-साथ बैकग्राउंड और म्यूजिक भी काफी पसंद आ रहा है।

    नेहा ने की मनीषा की तारीफ

    पूरा गाना बुधवार 6 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। गाने को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सिंगर नेहा कक्कड़ ने लोगों से इस पर रील्स बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने मनीषा रानी की खूब तारीफ भी की।

    नेहा कक्कड़ ने लिखा, "6 सितंबर मनीषा रानी के लिए बड़ा दिन है। इस दिन उसका पहला सॉन्ग रिलीज होगा और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि, यह सॉन्ग इतना हिट हो जाए कि उसे फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा कम मिले। मैं जानती हूं कि उसने कितनी मेहनत की है।"