Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: सलमान के शो से बाहर आते ही बुरी तरह ट्रोल हुईं फलक नाज, यूजर्स ने याद दिला दी ये पुरानी बात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 09:47 AM (IST)

    Bigg Boss OTT 2 Eviction बिग बॉस का गेम और भी दिलचस्प होता जा रहा है। चौथे हफ्ते तक घर में सर्वाइव करने के बाद अब फलक नाज सलमान खान के शो से बेघर हो गई हैं। उनके शो से एलिमिनेट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर उन्हें उस पुराने समय की याद दिलाई जब उन्होंने परवरिश पर सवाल उठाया था।

    Hero Image
    Bigg Boss Ott 2 Falaq Naaz Trolled After Eviction From Salman Khan Show Netizens Remind Him Abhishek Malhan/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2 Eviction: बिग बॉस का गेम अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। सलमान खान के इस शो की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी, जिनमें से पांच कंटेस्टेंट शुरुआती तीन हफ्तों में ही बाहर हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, तीन हफ्ते तक शो का इम्पैक्ट भी ऑडियंस पर कुछ खास नहीं रहा। लेकिन चौथे हफ्ते में जैसे ही एल्विश यादव और आशिका भाटिया वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर घर में आए, शो में कहीं न कहीं मसाला आ गया।

    10 कंटेस्टेंट में से चौथे हफ्ते में अब फलक नाज भी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं। उनके एविक्शन से भले ही अविनाश कितने भी दुखी हों, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    फलक नाज सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

    आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक नाज शुरुआत से ही पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव के साथ मिलकर एक ग्रुप में खेल रही थीं। उनके गेम से दर्शक भी खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। वोटिंग और ट्रेंडिंग लिस्ट में भी फलक नाज सबसे पीछे चल रही थीं। फलक नाज के घर से एविक्ट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    इतना ही नहीं, यूजर्स ने उन्हें उस वक्त की याद भी दिलाई, जब उन्होंने अभिषेक मल्हान की परवरिश पर बुरा-भला बोला था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "फाइनली, गुड न्यूज आई है, अब हमें आस्तीन के सांपों से भरे हुए लोगों का ग्रुप देखने की जरूरत नहीं है"।

    इन दो कंटेस्टेंट के बीच चल रही है कांटे की टक्कर

    फलक नाज के एविक्ट होने के बाद दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे सच में ये सुनकर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है"। अन्य यूजर ने लिखा, "इसे कर्मा कहते हैं, बोरिंग लोग अब इस शो से जा रहे हैं... अब अभिषेक, जिया शंकर और अविनाश सचदेव के साथ मिलकर खेलेगा"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    फलक नाज के सलमान खान के शो से एलिमिनेट होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने 'रोर लाइक अभिषेक' का ट्रेंड शुरू कर दिया है, जहां फैंस यूट्यूबर को अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। जहां एक तरफ जिया शंकर और मनीषा रानी अपना गेम स्ट्रांग करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं इस वक्त चौथे हफ्ते में लोगों ने सबसे ज्यादा एल्विश यादव और अभिषेक का गेम पसंद किया।