Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: अविनाश, जिया और फलक को मिली एल्विश की सत्ता छीनने की जिम्मेदारी, अभिषेक ने पकड़ी इनकी चोरी

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 04:49 PM (IST)

    Salman Khan Show Bigg Boss OTT Season 2 सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 चर्चा में बना हुआ है। शो में हाल ही में इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और आशिका भाटिया की एंट्री हुई है। तगड़ी फैन फॉलोइंग होने की वजह से ये चर्चा में बने हुए है। एल्विश तो आते ही घर के नए कप्तान बन गए है। 

    Hero Image
    Salman Khan Show Bigg Boss OTT 2, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Show Bigg Boss OTT Season 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और आशिका भाटिया की एंट्री हुई है। दोनों सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। हालांकि, घर में सबसे ज्यादा ध्यान एल्विश खींच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आते ही एल्विश यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई और वो घर के डायरेक्टर बन गए। एल्विश इन दिनों घर में अपना राज चला रहे हैं, लेकिन इस बीच शो के तीन कंटेस्टेंट्स को एल्विश की कैप्टेंसी छीनने का मौका मिला।

    घरवालों को मिला सीक्रेट टास्क

    बिग बॉस ने अविनाश सचदेव, जिया शंकर और फलक नाज को अलग-अलग टास्क दिए, लेकिन इसका पता घर में बाकी कंटेस्टेंट्स और एल्विश से छिपाकर करना था। टास्क में अविनाश को एल्विश के सिंहासन पर बैठकर उनकी बुराई करनी है। वहीं, जिया को कुछ स्पेशल बनाकर एल्विश को अपने हाथों से खिलाना है।

    एल्विश को नहीं हुई खबर

    फलक नाज की बाते करें तो उन्हें एल्विश को कमाल का हेड मसाज देना है और इस दौरान उनकी तारीफ करनी है। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना टास्क शानदार तरीके से पूरा किया और एल्विश को कानों कान खबर नहीं हुई।

    अभिषेक ने पकड़ी चोरी

    अविनाश, जिया और फलक अपने टास्क में कामयाब होते हुए दिख रहे थे, लेकिन तभी अभिषेक मल्हान को इनकी हरकतों पर कुछ शक हुआ और उन्होंने ये बात जाकर एल्विश को बता दी। अब क्या इन तीनों का भांडा फूट जाएगी या फिर एल्विश की कैप्टेंसी छिन जाएगी ये तो नए एपिसोड के साथ ही पता चल पाएगा।

    6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की बात करें तो ये 17 जून को शुरू हुआ है। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। यह पहली बार है जब एक्टर ओटीटी की मेजबानी कर रहे हैं। पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनमें एल्विश यादव, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, जद हदीद, फलक नाज और आशिका भाटिया। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड का वार में किसका सफर खत्म होगा।