बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Mahira Sharma को फिर हुआ प्यार? यूजर्स बोले- DSP सिराज का रिश्ता लेकर कौन आएगा
बिग बॉस सीजन 13 में नजर आईं माहिरा शर्मा पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पारस छाबड़ा से अलग होने के बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है। उनका नाम भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से जुड़ रहा है। आखिर क्यों दोनों के अफेयर की खबरें जोर पकड़ रही हैं चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन से लेकर पंजाबी फिल्मों तक में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री माहिरा शर्मा एक बार अपनी लव लाइफ को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं। बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद उन्होंने कई सालों तक पारस छाबड़ा को डेट किया। चार साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2023 में दोनों ने अपनी राह अलग कर ली।
उनसे अलग होने के बाद साल 2024 में ये खबर आई कि माहिरा शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। दोनों के डेटिंग की खबरों ने तब जोर पकड़ा, जब सिराज ने माहिरा शर्मा की एक फोटो को लाइक किया। हालांकि, कुछ दिनों में ही इन खबरों पर पूर्णविराम लग गया था। अब दोबारा क्यों दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा है, चलिए इसकी वजह जान लेते हैं। इसके अलावा दोनों के अफेयर की खबरों पर यूजर्स भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
क्या सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं माहिरा-सिराज?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल के फास्ट बॉलर और माहिरा शर्मा रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। माहिरा शर्मा के अलावा मोहम्मद सिराज का नाम आशा भोसले की पोती और सिंगर जनाई भोसले के साथ जुड़ा था, लेकिन दोनों ने ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए ये क्लियर किया था कि उनका भाई-बहन का रिश्ता है।
Photo Credit- Instagram
उनके अफेयर की खबरों को खारिज करने के बाद अब एक बार फिर से माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं। हालांकि, अब तक माहिरा और मोहम्मद सिराज दोनों ने ही अपने अफेयर की अफवाहों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
यह भी पढ़ें: पारस छाबड़ा की एक्स और Bigg Boss कंटेस्टेंट Mahira Sharma पर आया इस क्रिकेटर का दिल, पोस्ट से मिला हिंट
माहिरा-सिराज के अफेयर पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के अफेयर की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स भी मसखरी करने से बाज नहीं आए। एक यूजर ने माहिरा शर्मा की लेटेस्ट फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "हम तो सिराज भाई के कमेंट का इंतजार कर रहे हैं"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "मियां भाई DSP सिराज का रिश्ता लेकर कौन आएगा"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "डीएसपी साहब ने इन्हें अपने प्यार में गिरफ्तार कर लिया है"। एक और अन्य यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा, "सिराज भाई जल्दी से शादी करो यार जलेबी नही खिलाओगे क्या"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।