Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारस छाबड़ा की एक्स और Bigg Boss कंटेस्टेंट Mahira Sharma पर आया इस क्रिकेटर का दिल, पोस्ट से मिला हिंट

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 12:11 PM (IST)

    बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो गए। दोनों के फैंस को इस खबर से बहुत नारजगी हुई थी। हालांकि अब सालों बाद ऐसा लग रहा है कि माहिरा शर्मा की लाइफ में फिर से कोई दस्तक दे चुका है। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने उनकी एक फोटो पर रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    माहिरा खान के दीवाने हुए क्रिकेटर मोहम्मद सिराज

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा अक्सर फैंस को अपनी दिलकश अदाओं की झलकियां दिखाती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अब हाल ही में उनका एक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल माहिरा ने ब्लैक आउटफिट में बैकलेस ड्रेस में कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें उनकी खूबसूरती के अलावा एक और चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वह था क्रिकेटर माहिरा शर्मा का लाइक। सिराज ने माहिरा की इस फोटो को लाइक किया था। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि दोनों की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। ये सब सिर्फ कयास और फैंस के रिएक्शन पर बेस्ड है।

    पारस छाबड़ा को कर चुकी हैं डेट

    बता दें कि माहिरा शर्मा इससे पहले पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं। दोनों पहली बार बिग बॉस 13 के घर में मिले थे जहां से दोनों को प्यार हुआ। हालांकि चार साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये 2023 में अलग हो गए। माहिरा ने पारस को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Mahira Sharma बोलीं- सुंदरता नहीं, अभिनय के लिए बनानी है पहचान; लोग अच्छी एक्टर बोलते हैं तो मिलता है सुकून

    बाद में, पारस ने भी अपने ब्रेकअप की पुष्टि की और ईटाइम्स को बताया,“हां, हम एक हफ्ते से अधिक समय से छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई के बाद एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन ऐसे झगड़े तो हमारी हमेशा होते रहते हैं,तब भी जब हम बिग बॉस के घर के अंदर थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे ब्रेकअप हो जाएगा।"

    माहिरा ने डिलीट कर दी थीं साथ वाली तस्वीरें

    वहीं जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया कि माहिरा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो क्यों किया। इस पर पारस ने कहा,“मैं इस खबर से उतना ही हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि माहिरा ने मुझे क्यों अनफॉलो कर दिया या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हमारी तस्वीरें क्यों डिलीट कर दीं। मैं 1 अप्रैल को मुंबई शिफ्ट हो गया और माहिरा 15 मार्च को शिफ्ट हुई थी। तब से मैं काफी व्यस्त हूं और यहां अपना सामान अनपैक कर रहा हूं और चीजों को व्यवस्थित कर रहा हूं। मेरी मां भी मेरे साथ रहने के लिए यहां आई हैं जबकि माहिरा अपनी मां के साथ रह रही है।"

    वर्कफ्रंट की बात करें तो माहिरा शर्मा को हाल ही में 'विदाउट यू' नाम के एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 फेम पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्टर ने सालों बाद बताई वजह

    comedy show banner
    comedy show banner