Ankita Lokhande: फिल्में और शो फ्री में करने को तैयार अंकिता लोखंडे, बोलीं- 'मैं पैसे के पीछे नहीं भागती...'
अंकिता लोखंडे आज टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन गई हैं। जल्द ही वह रणदीप हुड्डा के साथ स्वातंत्र्य वीर सावरकर में उनकी पत्नी यमुना बाई का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह पैसों के पीछे नहीं भागती और फ्री में फिल्में और शो करने को भी तैयार हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अगर कोई सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा तो वह अंकिता लोखंडे थीं। उन्होंने इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी। हालांकि, अंकिता शो की विनर तो नहीं बन पाई, लेकिन इस शो के बाद उनकी झोली में कई प्रोजेक्ट्स आए हैं।
जल्द ही एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में दिखाई देने वाली हैं। इस मूवी में वह उनकी पत्नी यमुना बाई का किरदार निभा रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह बिना किसी वेतन के उन प्रोजेक्ट्स को करने के लिए तैयार हैं, जिनमें वह विश्वास करती हैं।
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande और Vicky Jain ने फिर रचाई शादी ? फेरे लेते वायरल हुई कपल की तस्वीर
अंकिता के लिए किरदार है महत्वपूर्ण चीज
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने न्यूज 18 के साथ बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि पैसा अभी उनका प्राथमिक लक्ष्य नहीं है। वह बिना किसी वेतन के उन परियोजनाओं को करने के लिए तैयार हैं, जिनमें वह विश्वास करती है।
एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे लिए पैसा हमेशा सेकंड ऑप्शन रहा है। मैं जो किरदार निभा रही हूं, वह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है। मैं पैसे के पीछे नहीं भागती। मैं हमेशा प्रोजेक्ट के पीछे जाती हूं। मैं मुफ्त में फिल्में और शो करने के लिए भी तैयार हूं"।
महिलाओं की स्थिति काफी बेहतर
अंकिता ने आगे बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की थी तब बहुत कुछ नहीं बदला था, लेकिन खास तौर से महिला एक्ट्रेस के लिए वेतनमान में सुधार के लिए निर्माताओं की सराहना की। अंकिता ने कहा, “आज टेलीविजन पर महिलाओं के लिए स्थिति काफी बेहतर है।
मेरे वेतन में सुधार हुआ, क्योंकि मैं टेलीविजन पर थी और टेलीविजन पूरी तरह से महिलाओं के नेतृत्व वाली कहानियों और महिला शक्ति के बारे में है। मैं फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नहीं जानती, लेकिन जब इस पहलू की बात आती है तो मैं टेलीविजन के बारे में निश्चित हूं"।
बता दें कि उनकी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर 22 मार्च को रिलीज होने वाली है। फैंस भी उनकी इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Randeep Hooda: राजनीति में कदम रखने वाले हैं रणदीप हु्ड्डा? खुद एक्टर ने बताई सच्चाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।