Bigg Boss 19: Salman Khan का मजाक उड़ाना प्रणित को पड़ा भारी, वीकेंड का वार में भाईजान के हत्थे चढ़ा कॉमेडियन
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar बिग बॉस सीजन 19 का पहला वीकेंड का वार आज है। होस्ट सलमान खान पहली बार 16 कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाते हुए नजर आएंगे। मगर इस बार बात सिर्फ घर के अंदर की नहीं बल्कि बाहर की भी होगी। एक कंटेस्टेंट को सलमान बुरी तरह झाड़ेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का वो एपिसोड आने वाला है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। वीकेंड का वार हफ्ते में दो बार आता है और सलमान खान होस्टिंग की कुर्सी संभालते हुए न केवल मनोरंजन का डोज बढ़ाते हैं बल्कि कंटेस्टेंट्स को भी मजा चखाते हैं।
बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार भी आने वाला है और इस बार सलमान खान के हत्थे स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रमित मोरे (Pranit More) चढ़ने वाले हैं। इसकी वजह उनका सलमान को लेकर विवादित बयान देना था। अब बाहरी चीजों का बदला अभिनेता घर में कैद कॉमेडियन से लेने वाले हैं। इसकी छोटी सी झलक सामने आई है।
प्रणित पर बरसे सलमान खान
बिग बॉस के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान प्रणित को झाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान ने कहा, "प्रणित स्टैंड अप कॉमेडियन, मुझे पता है कि आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है जोकि सही नहीं है। जोक्स जो आपने मेरे ऊपर मारे हैं, अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह अंदर होता तो आप कैसे रिएक्ट करते। लेकिन आपको लोगों को हंसवाना था मेरे नाम इस्तेमाल करके, वो आपने किया।"
यह भी पढ़ें- TRP किंग बना Bigg Boss 19 का ये कंटेस्टेंट, 4 दिन में ही दे डाला 4 साल का एंटरटेनमेंट, लोग इसलिए कर रहे पसंद
सलमान खान ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि प्रणित को हद पार करनी चाहिए थी। यह देखकर कॉमेडियन के होश उड़ जाते हैं।
प्रणित ने सलमान का उड़ाया था मजाक
स्टैंड अप कॉमेडी करने वाले प्रणित कई बार अपने शोज में सलमान खान का मजाक उड़ा चुके हैं। प्रणित ने अपने शोज में सलमान को लेकर कई विवादित बातें बोली हैं- जैसे वह लोगों का करियर खाता है, सलमान के घर में कोई जानवर है तो वह सेफ थोड़ी रहेगा। यही नहीं, एक बार जब उनके शो में एक महिला आई थी जिनकी रिंग देख प्रणित ने कहा था कि ये सलमान के ब्रेसलेट से मिलता-जुलता है। तब मजाकिया में महिला ने कहा था कि उन्हीं का आधा लेकर आई हूं, तो प्रणित ने कहा था, "फार्महाउस पर गई थी क्या?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।