Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री लेगी 'कुमकुम भाग्य' की ये हसीना? प्रणाली राठौड़ की है एक्स को-स्टार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:19 PM (IST)

    टीवी लवर्स बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) का एक टीजर शेयर कर मेकर्स ने अपकमिंग सीजन की घोषणा की। अब इस शो से कुमकुम भाग्य में काम कर चुकी एक पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है।

    Hero Image
    सलमान खान के शो में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। शो के शुरू होने की तारीफ का अपडेट भी सामने आ गया है। ऐसे में मेकर्स ने शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करने की रफ्तार तेज कर दी है। साथ ही, कई पॉपुलर टीवी सितारों का नाम रियलिटी शो से जुड़ रहा है। अब अपडेट सामने आया है कि टीवी की एक पॉपुलर अभिनेत्री को शो ऑफर हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी के विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के लेटेस्ट ट्रेलर में मेकर्स ने फाइनली सीजन 19 के प्रीमियर की तारीख और थीम का खुलासा कर दिया। टीजर में भाईजान ने बताया कि नया सीजन घरवालों की सरकार पर आधारित होगा। इससे शो के अंदर के माहौल और सत्ता में बदलाव का बड़ा अपडेट मिलता है।

    कुमकुम भाग्य की इस एक्ट्रेस को मिला ऑफर

    बिग बॉस के हालिया टीजरन ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। इस बीच लोगों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है, क्योंकि लगातार शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज पर नई पोस्ट में बताया गया है कि प्रणाली राठौड़ की को-एक्ट्रेस रह चुकी अभिनेत्री रूपम शर्मा को मोस्ट अवेटेड शो का न्योता मिला है। उन्होंने कुमकुम भाग्य शो हाल ही मे छोड़ा है। इस वजह से भी अटकलें तेज हो गई हैं कि वह रियलिटी शो का हिस्सा बनने की तैयारी में हैं।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Teaser: इस बार शो में होगी घरवालों की सरकार, बिग बॉस के नए टीजर में नेता बने नजर आए सलमान खान

    फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन्हें सलमान खान के शो का ऑफर मिल रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह इस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं।  

    Photo Credit- Instagram

    बिग बॉस 19 कब से शुरू होगा?

    सलमान खान ने खुद बिग बॉस 19 की घोषणा की है। इससे साफ हो गया है कि यह मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 24 अगस्त से शुरू होगा और दर्शकों को नए सीजन में कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। खास बात है कि इस बार शो को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए सीजन को काफी लंबा रखा गया है।

    यह भी पढ़ें- 'चूहे-बिल्ली' की तरह कंटेस्टेंट खाते हैं बचा खाना, Bigg Boss 19 से भी खतरनाक है ये रियलिटी शो ,कहां पर देखें