Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: Kunickaa Sadanand के सपोर्ट में उतरी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- 'वह युवा पीढ़ी के खिलाफ लड़ रहीं

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:39 PM (IST)

    Bigg Boss 19 सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद अपने बॉसी नेचर को लेकर शुरू से ही चर्चा में बनी हुई हैं। अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कुनिका का सपोर्ट करते हुए उन्हें अच्छा इंसान बताया है। उनका कहना है कि वह शो में रिश्ते बनाने नहीं गई हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 फेम कुनिका सदानंद के सपोर्ट में उतरीं कुनिका। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी अदाकारा कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) का हिस्सा बनने के बाद से ही लाइमलाइट में हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करने के अलावा वह शो में अपने बॉसी नेचर को लेकर चर्चा में हैं। शो में घरवाले भी उनके बॉसी नेचर से परेशान हैं और बाहर भी लोग इसी वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनका सपोर्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 के घर में अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। नॉमिनेशन टास्क में उन्होंने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की परवरिश पर सवाल उठाया था और उनकी मम्मी को बीच में लाया था जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। अब शाह रुख खान की फिल्म बादशाह में नजर आ चुकीं दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) ने कुनिका का सपोर्ट किया है।

    कुनिका के सपोर्ट में उतरीं एक्ट्रेस

    IANS के साथ बातचीत में दीपशिखा नागपाल ने कुनिका को सपोर्ट करते हुए उन्हें सलाह दी है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह बिग बॉस के घर में रिश्ते बनाने नहीं आई हैं। बकौल दीपशिखा, "मैं उन्हें कहती कि ज्यादा भावुक न हों, क्योंकि बिग बॉस में रिश्ते बनाने का कोई जरिया नहीं है। बाहर तो उनका परिवार और दोस्त पहले से ही मौजूद हैं। अंदर भावनाएं उन्हें ज्यादा चोट पहुंचा सकती हैं और यही बात मुझे परेशान करती है।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बसीर-कुनिका के बाद इस कंटेस्टेंट के हाथ लगी बिग बॉस की सत्ता, नया कैप्टन बन नाक में करेगा दम!

    Photo Credit - X

    कुनिका सदानंद ने आगे कहा, "खेल मनमौजी है। कभी आप करीब होते हैं, कभी आप लड़ते हैं लेकिन जो मायने रखता है वह यह है कि वह सर्वाइव कर रही हैं। वह युवा पीढ़ी के खिलाफ लड़ रही हैं और अपने ग्राउंड पर अड़ी हैं, जिस पर मुझे गर्व है। वह पहले हफ्ते से ही दिखाई दे रही हैं और पहले ही एक काबिल कप्तान साबित हो चुकी हैं।"

    किचन कुनिका की रणनीति का था हिस्सा?

    कुनिका सदानंद हमेशा से ही किचन का हिस्सा रहीं और इसके लिए घरवालों से भी उनकी अनबन हो गई है। जब दीपशिखा नागपाल से पूछा गया कि क्या यह उनकी रणनीति का हिस्सा थी। तब एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह कोई रणनीति बनाकर गई थीं। उन्हें खाना बनाना और लोगों को खिलाना बहुत पसंद है। किचन घर का दिल है और स्वाभाविक रूप से सारे झगड़े वहीं होते हैं।"

    Photo Credit - X

    दीपशिखा ने आगे कहा, "चूंकि वह किचन में सबसे आगे थी और कप्तान भी, इसलिए झगड़े होना लाजमी था लेकिन वह एक घरेलू और सरल स्वभाव की इंसान हैं। उन्होंने सोचा होगा, 'चलो मैं सबके लिए खाना बनाती हूं', बिना यह सोचे कि इससे इतने सारे मुद्दे पैदा हो जाएंगे।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के साथ Salman Khan ने शर्ट उतारकर किया था बोल्ड डांस?, वायरल वीडियो का सच आया सामने