Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: बसीर-कुनिका के बाद इस कंटेस्टेंट के हाथ लगी बिग बॉस की सत्ता, नया कैप्टन बन नाक में करेगा दम!

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:52 AM (IST)

    Bigg Boss 19 Captain विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में अब घरवालों को तीसरा कैप्टन मिल गया है। बसीर अली और कुनिका सदानंद के बाद बिग बॉस के घर में कौन सा तीसरा कंटेस्टेंट राज करने वाला है उसका नाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। जानिए बिग बॉस से जुड़ा अपडेट।

    Hero Image
    बिग बॉस सीजन 19 का नया कैप्टन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss Season 19) का घर शुरू से ही युद्ध का मैदान बना हुआ है। कभी दाल-चिकन पर लड़ाई हो रही है तो कभी दूसरों को नीचा और गाली-गलौच करने पर। कुल मिलाकर इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो को तीन हफ्ते होने वाले हैं और अब शो को तीसरा कैप्टन भी मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 19 पिछले महीने 24 अगस्त को शुरू हुआ था। घर की पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं और उन्हें मजबूत कैप्टन माना जा रहा था, लेकिन घरवालों के खिलाफ जाते ही 24 घंटे के अंदर उन्होंने कैप्टेंसी छोड़ दी। इसके बाद बसीर अली (Baseer Ali) बिग बॉस के नए कैप्टन बने और एक हफ्ते तक उन्होंने घर की सत्ता अपने हाथों में संभाली रखी। अब एक नए कंटेस्टेंट के हाथ में सरकार आ गई है।

    कौन बना बिग बॉस का नया कैप्टन?

    बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस टास्क में टीम रेड और टीम ब्लू के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ। आखिर में टीम रेड में शामिल मृदुल तिवारी और अमाल मलिक (Amaal Malik) के बीच चुनाव करना था। असेंबली रूम में अमाल और मृदुल को बराबर वोटिंग मिली और दोनों के बीच टाई हो गया। दोबारा वोटिंग के बाद अमाल को घर का नया कैप्टन बनाया गया। इस लिहाज से इस हफ्ते बिग बॉस की सत्ता सिंगर के हाथ में होगी। कैप्टेंसी टास्क वाला एपिसोड गुरुवार को टेलीकास्ट होगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'रोटी बनाकर खा जाऊंगा तेरी', Shehbaz Badesha ने आते ही इस कंटेस्टेंट को दे डाली धमकी

    Photo Credit - X

    बिग बॉस 19 के घर में हुई गंदी लड़ाई

    हालिया कैप्टेंसी टास्क में बिग बॉस 19 के घर में अब तक की सबसे गंदी लड़ाई हुई है। बसीर अली और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) आपस में भिड़ गए। बसीर ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने धक्का मारा है और फिर उन्होंने गुस्से में आकर क्लैपबोर्ड स्विमिंग पूल में फेंक दिया। उनके बीच का गुस्सा और बढ़ गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस 19 के घर से कौन होगा एविक्ट?

    बिग बॉस 19 के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी थी और एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री के बाद यह नंबर 17 हो गया है। शहबाज बडेशा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आए हैं। दो हफ्ते शो से कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में चार कंटेस्टेंट्स नगमा, आवेज, मृदुल और नतालिया नॉमिनेटेड हैं। देखते हैं इस हफ्ते शो से कौन बाहर जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के बेटे ने कुमार सानू संग उनके रिश्ते को बताया 'टॉक्सिक', बोले- 'वो उन्हें जीवनसाथी'