Bigg Boss 19 में सलमान खान नहीं होंगे अकेले होस्ट! ये दिग्गज सितारे भी संभालेंगे जिम्मेदारी
बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स लगातार सितारों को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इस बीच शो के होस्ट को लेकर बड ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इससे जुड़े हर अपडेट को फैंस गंभीरता से लेते हैं। मेकर्स शो के लिए कंटेस्टेंस्ट को अप्रोच करना भी शुरू कर चुके हैं। इससे कई पॉपुलर सितारों का नाम जुड़ चुका है। कुछ सितारों ने बीबी हाउस में एंट्री पर रिएक्शन दिया, तो कुछ ने चुप्पी साधे रखने का फैसला लिया। इस बीच शो के होस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज पर पहले बताया गया कि यह सीजन इस रियलिटी के इतिहास में सबसे लंबा होगा। दरअसल, यह पांच महीने से ज्यादा समय तक चलेगा। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो के होस्ट होंगे, लेकिन सीजन थोड़ा लंबा है तो वह इसमें केवल 3 महीने तक ही काम करेंगे। आइए जानते हैं कि उनके साथ शो को इस साल कौन होस्ट करेगा।
सलमान खान नहीं होंगे अकेले होस्ट
बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के लिए पॉपुलर एक्टर सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट कवल 3 महीने का है। ऐसे में मेकर्स हर साल की तरह अलग-अलग होस्ट को लाने की योजना बना रहे हैं।
.jpg)
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: टीवी के इस दिग्गज एक्टर ने ठुकराया सलमान खान का शो, बोले- ‘20 करोड़ मिलने पर भी नहीं करूंगा…’
बता दें कि सलमान खान के तीन महीने पूरे होने के बाद बिग बॉस के मेकर्स फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को होस्ट के तौर पर लाएंगे। करण और अनिल दोनों ही बिग बॉस का ओटीटी वाला शो होस्ट कर चुके हैं। वहीं, फराह खान टीवी वाले शो के वीकेंड का वार में नजर आ चुकी हैं। सूत्र ने इस बात की जानकारी भी दी कि टीम फिलहाल इस बात पर विचार कर रही है कि सलमान के बाद एक होस्ट को लाए या फिर हर सप्ताह कोई नया होस्ट होगा।
बिग बॉस 19 का फिनाले एपिसोड कौन होस्ट करेगा?
हालांकि, इतना साफ है कि ग्रैंड फिनाले को होस्ट करने की जिम्मेदारी यह भी बताया कि कोर टीम अभी भी तय कर रही है कि सलमान के बाद सिर्फ एक होस्ट होगा या दो हफ्ते तक कई सेलेब्रिटीज होस्ट करेंगे। हालांकि, ग्रैंड फिनाले के लिए फिर से भाईजान वापसी करेंगे।

सलमान खान का यह पॉपुलर शो अगस्त महीने में टीवी पर दस्तक दे सकता है। हालांकि, अभी मेकर्स ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestants: सलमान खान के शो में होगी कंट्रोवर्शियल कुडी की एंट्री, थाने के काट चुकी है चक्कर?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।