Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में कौन हुआ Eliminate? कुनिका ने छोड़ी कैप्टेंसी!
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar बिग बॉस सीजन 19 का पहला वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की और तान्या और अशनूर को Verdict Room के लिए आमने सामने लाए। जिसमें घरवालों को किसी एक को वोट करने के लिए कहा गया जो अपने आपको ज्यादा सुपीरियर समझता हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार हमेशा धमाकेदार होता है। सलमान खान कंटेस्टेंट्स को सबक सिखाते हुए रियलिटी चेक देते हैं। इस बार उन्होंने पहले वीकेंड का वार एपिसोड में ही इस मुद्दे को उठाया और सेलिब्रिटीज से दूसरे हफ्ते से ही 'एक्टिव मोड' में आने को कहा। प्रणित मोरे को उन पर किए गए मजाक से लेकर तान्या मित्तल की हरकतों का जिक्र करने तक, उन्होंने शनिवार को कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की और उन्हें अपने तौर-तरीके सुधारने की याद दिलाई।
कौन हुआ Eliminate?
वीकेंड का वार में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट से रूबरू हुआ जिसमें उन्हें किसी एक को एलिमिनेट करना था। इस हफ्ते गौरव खन्ना, तान्या, अभिषेक, मृदुल, पृणित मोरे, नीलम, जीशान कादरी, नतालिया को नॉमिनेट किया गया था। ये सभी 8 कंटेस्टेंट एलिमिनेशन राउंड में सेफ रहे यानि कोई भी इस वीकेंड का वार में घर से बाहर नहीं हुआ।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: एक खिलाड़ी सब पर भारी! इस कंटेस्टेंट के सिर सजा 'एंटरटेनमेंट' का ताज, दर्शकों का जीत लिया दिल
तान्या और अशनूर के बीच कंटेस्टेंट ने किसे चुना
दूसरी ओर तान्या और अशनूर को वर्डिक्ट रूम में भेजा गया जिसमें दोनों के बीच कंटेस्टेंट्स को चुनना था कि कौन अपने आप को सुपीरियर समझता है ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने तान्या को वोट दिया और सलमान खान ने तान्या को सलाह दी कि वे ग्राउंड टू अर्थ रहने की कोशिश करें। कुनिका ने घर में लड़ाई होने के बाद अपनी कैप्टेंसी से इस्तीफा दे दिया और बिग बॉस से रिक्वेस्ट की कि वे किसी ओर को कैप्टन बना दें।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बिग बॉस 19 ने 2025 में किसी भी शो के लिए सबसे बेहतरीन ओटीटी ओपनिंग दर्ज कर ली है और जियो हॉटस्टार पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिग बॉस 19 का रोज 9 बजे हॉटस्टार पर और 10.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।