BB 19 Ashnoor Kaur: 6 साल की उम्र में 30 घंटे काम, पूरा दिन भूखी रहकर किया शूट... सेट पर हो गई थीं बेहोश
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) एक चर्चित कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 6 साल की उम्र में 30 घंटे तक काम करने का खुलासा किया। अशनूर ने इस बारे में भी बात की है कि कैसे वह सेट पर बेहोश हो गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान बतौर होस्ट सीजन 19 में वापसी कर चुके हैं और वीकेंड का वार में उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाई। बीबी हाउस में नजर आने वाले कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट सुर्खियों में हैं। इनमें से एक बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर का नाम भी है।
अशनूर 21 साल की उम्र में टीवी सीरियल के जरिए अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। इन दिनों वह सलमान खान के शो में अपने बोलने के अंदाज और जबरदस्त गेम को लेकर लाइमलाइट में है। बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अशनूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे 6 साल की उम्र में उन्हें 30 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ती थी।
6 साल की उम्र में किया 30 घंटे काम
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में अशनूर कौर का नाम शामिल किया जाता है। 21 साल की उम्र में उनके पास अपना घर, गाड़ी और पैसा सब कुछ है। अशनूर का एक इंटरव्यू चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने बचपन में काम करने के संघर्ष के बारे में बात की। एक्ट्रेस का कहना है कि अब उनके शो सफल होते हैं, तो उन्हें 12 घंटे काम करने की सुविधा मिलती है, लेकिन शुरुआती दिनों में उनके साथ ऐसा नहीं होता था।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: एक खिलाड़ी सब पर भारी! इस कंटेस्टेंट के सिर सजा 'एंटरटेनमेंट' का ताज, दर्शकों का जीत लिया दिल
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि 'मैंने लगातार 30 घंटे तक भी शूटिंग की है। उस समय मेरी उम्र महज 6 साल की थी और मैं 'शोभा सोमनाथ की' नाम का एक शो कर रही थी। शूटिंग शेड्यूल की वजह से मैं इतनी ज्यादा थकान में थी कि बिल्कुल भी काम नहीं कर पा रही थी। मेरी मां ने मुझे वैनिटी में कुछ घंटे आराम करने की सलाह दी। जब मैं झपकी लेती थी, तो प्रोडक्शन वाले बाहर सुरक्षा के लिए खड़े होते थे और फिर थोड़ा आराम करने के बाद मैंने फिर से काम शुरू किया।
Photo Credit- Instagram
सेट पर बेहोश हो गई थीं अशनूर कौर
अशनूर कौर ने यह भी बताया कि एक बार उन्हें अपने शो के लिए खास लुक पाना था और इसके लिए उन्होंने केवल पानी से ही अपनी डाइट पूरी की। उन्होंने आगे बताया कि 'मैं एक बार सेट पर बेहोश हो गई थी, लेकिन मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया कि मैंने खाना नहीं खाया है और इस वजह से बेहोश हुई हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।