Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 के लिए खतरों के खिलाड़ी की इस हसीना को मिला ऑफर! एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:18 PM (IST)

    कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ वापसी करने वाला है। खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर एक एक्ट्रेस को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए खुलासा कर दिया है कि क्या वह इसका हिस्सा बनेंगी या नहीं।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 का मिला इस एक्ट्रेस को ऑफर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच बिग बॉस 19 की चर्चा चल रही है। हाल ही में जियो हॉटस्टार ने पहला टीजर शेयर कर अपकमिंग सीजन की अनाउंसमेंट की। 18 सीजन के बाद पहली बार सलमान खान के शो का लोगो (Bigg Boss Logo) बदला गया है। संभावना है कि इस विवादित रियलिटी शो की थीम में भी बदलाव होगा। मेकर्स ने शो के लिए सितारों को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। कुछ स्टार्स ने शो का न्योता मिलने को स्वीकार भी कर लिया है। वहीं, कुछ ने शो में ना जाने का मन बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि बिग बॉस का नया सीजन 5 महीने से ज्यादा समय तक चलेगा। खतरों के खिलाड़ी का 15वां सीजन कैंसिल हो गया है और इस वजह से यह सीजन थोड़ा लंबा होगा। अब नए सीजन में एंट्री को लेकर खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ चुकी एक एक्ट्रेस ने बात की और बताया कि उन्हें शो का ऑफर मिलने पर क्या प्रतिक्रिया दी।

    इस टीवी एक्ट्रेस को ऑफर हुआ बिग बॉस 19

    खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ चुकीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अब उन्हें सलमान खान के शो का ऑफर मिला है। इसे लेकर वह सुर्खियों में हैं और अब उन्होंने खुद इसके बारे में बात की है। बिग बॉस ताजा खबर की लेटेस्ट पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया कि बिग बॉस के लिए उन्हें हर सीजन ऑफर मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बदल गई 18 साल बाद बिग बॉस की आंख, सलमान खान के शो की मेकर्स ने दिखाई पहली झलक

    सलमान खान के शो पर क्या बोलीं नियति

    बिग बॉस 19 के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'हां मुझे बिग बॉस के लिए हर साल अप्रोच किया जाता है। लेकिन मैंने अपने करियर में एक चीज जरूर सीखी है कि जीवन में कुछ भी प्लान नहीं होता है। मैंने यह भी नहीं सोचा था कि मैं कभी खतरों के खिलाड़ी जैसा शो का हिस्सा बनने वाली हूं। जब मैं इसके लिए पिछले सीजन में तैयारी थी, तो मैंने शो को चैलेंज के तौर पर किया। तो ऐसे में कोई नहीं जानता कि आगे क्या होगा।

    क्या शो का हिस्सा बनेंगी एक्ट्रेस?

    हालांकि, नियति फतनानी ने बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके बयान से अंदाजा लग गया है कि मेकर्स के साथ उनकी बातचीत फाइनल हो जाती है, तो वह इस सीजन रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- 'लोग पैसे देते...' Gaurav Taneja ने Bigg Boss 19 में जाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, यूट्यूबर को आ रहे बहुत मैसेज