Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: कंटेस्टेंट्स को गले लगकर फूट-फूटकर रोई Shalini Passi, बताया कौन हैं उनकी तरह पॉजिटिव?

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों खूब चर्चा में चल रहा है। शालिनी पासी (Shalini Passi) का नाम बतौर वाइल्ड कंटेस्टेंट शो से जोड़ा जा रहा था। हालांकि इस बात से पर्दा उठ चुका है कि वह शो में कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते हुए अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी। आइए जानते हैं कि बिग बॉस हाउस में उनका प्रतियोगियों के साथ कैसा अनुभव रहा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 05 Dec 2024 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    शालिनी पासी ने शेयर किया बिग बॉस का अनुभव (Image Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस लगातार सुर्खियों में हैं। इन दिनों घर के अंदर युद्ध के मैदान जैसा माहौल बना हुआ है। वहीं, शालिनी पासी का नाम बिग बॉस 18 के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर चर्चा में चल रहा था। उन्हें रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में देखा गया था। इस शो में उनका अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था। हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया। इसके बाद ही सलमान के शो में उनकी एंट्री की बाते होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांत स्वभाव के लिए मशहूर शालिनी पासी बिग बॉस 18 में पहुंची। टीवी के कंट्रोवर्शियल शो में वह कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने पहुंची थीं। कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो से वापिस आने के बाद उन्होंने बिग बॉस हाउस का अपना अनुभव शेयर किया। आइए जानते हैं कि झगड़ों से सहम जाने वाली शालिनी ने हर पल नए झगड़े होने वाले बीबी हाउस में कैसे समय गुजारा।

    बिग बॉस हाउस में रो पड़ी शालिनी पासी

    सलमान खान के शो में हिस्सा रहने के बाद शालिनी पासी ने मीडिया से बाचतीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा। शालिनी ने कहा, मुझे शो के सभी कंटेस्टेंट्स से प्यार मिला। सभी प्रतियोगी मुझे अच्छे लगे। जब मैं गई तो शुरुआत में एक-दो प्रतियोगी पसंद नहीं आए, लेकिन जब मैं घर से बाहर निकली, तो सभी से गले लगकर रो पड़ी।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिस्किट के चक्कर में कैरेक्टर की उड़ाई धज्जियां, इन चार कंटेस्टेंट ने घर को बना दिया अखाड़ा

    यामिनी के साथ ऐसा रहा शालिनी का एक्सपीरियंस

    हाल ही में बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा की एंट्री हुई थी। शो का हिस्सा रहने के बाद से ही वह चर्चा में बनी हुई हैं। शालिनी ने बताया कि शुरुआत में उन्हें यामिनी थोड़ी एनर्जेटिक लगी, लेकिन रात में उनके साथ बैठकर बात करने के बाद भी उन्हें अच्छा लगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    झगड़े से सहम जाती है शालिनी

    शालिनी पासी ने बताया कि उन्हें शांत वातावरण ज्यादा अच्छा लगता है। झगड़े और लाउड म्यूजिक की वजह से वह सहम जाती हैं। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं खुद को स्ट्रॉन्ग नहीं मानती हूं, लेकिन मुझे तेज आवाज और झगड़ा अच्छा नहीं लगता है। बिग बॉस हाउस में मेरे आने से कंटेस्टेंट्स ने कहा कि घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ गई है।’

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: गर्दन पकड़ी, धक्का दिया...अविनाश और दिग्विजय में ईशा की वजह से हुई हाथापाई