Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: गर्दन पकड़ी, धक्का दिया...अविनाश और दिग्विजय में ईशा की वजह से हुई हाथापाई

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 10:51 AM (IST)

    बिग बॉस 18 में घर में इस बार पत्रकार सौरभ द्विवेदी और श्वेता सिंह आएंगे जो घरवालों पर सवालों की बौछार करेंगे। इस बीच अविनाश ईशा और करण उनके घेरे में आ गए। करण ने नाम ना लेते हुए अपनी पहली पत्नी के बारे में कई बातें बोलीं। उन्होंने बताया कि उन्हे शराब की बुरी लत थी। वहीं अविनाश को लड़ते हुए देखा गया।

    Hero Image
    बिग बॉस में अविनाश मिश्रा और रजत की हुई लड़ाई (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में झगड़े तेज़ होते जा रहे हैं। अब ज्यादातर प्रतियोगी अपनी सीट पक्की करने में जुटे हुए हैं। मतभेदों की वजह से माहौल पहले से कहीं अधिक गर्म हो गया है। लेटस्ट प्रोमो में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविनाश ने पकड़ा दिग्विजय का कॉलर

    इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती है। इस बीच ईशा लगातार दिग्विजय से चुप रहने के लिए कहती हैं। अविनाश इस लड़ाई में कूद जाते हैं और दिग्विजय की शर्ट पकड़कर कहते हैं- तमीज में रह, तमीज में। रजत, दिग्विजय से कहते हैं कि तेरी गुंडा गर्दी शुरू हो गई? वहीं दूसरे घरवाले दोनों को अलग करने में लग जाते हैं। मामला बहुत ही इंटेंस हो जाता है। वहीं जैसे कि शो अपने 9वें हफ्ते में पहुंच गया है तो हर एक कंटेस्टेंट ये कोशिश कर रहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा समय के लिए घर में टिका रहे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Eisha के प्यार में डूब रहे Avinash की गर्लफ्रेंड कर रहीं उनका इंतजार, क्या आपको पता है नाम?

    विवियन गुस्से में चिल्लाते हुए कहते हैं, “तुझे लड़कियों की इज्जत है?” अब इस विवाद के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि एपिसोड अभी तक प्रसारित नहीं हुआ है। हालांकि, प्रशंसक और दर्शक यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस पूरे झगड़े की वजह क्या है?

    करणवीर को थी शराब पीने की लत

    प्रोमो में पत्रकार सौरभ द्विवेदी के सामने करण वीर मेहरा बैठे हुए हैं। उनसे पूछा जाता है कि जिंदगी में सबकुछ अनफेयर हुआ है? इस पर करण जवाब देते हैं, '21 साल। यहां पहुंचते-पहुंचते काफी टाइम लग गया।' वो आगे बोलते हैं, 'तकलीफ इस बात की होती है कि दो लोगों की जिंदगी में नहीं रहता तो सही रहता।' इस पर सौरभ पूछते हैं कि क्या वो अपनी एक्स वाइफ के बारे में बात कर रहे हैं? इस पर कहते हैं, 'जी।' उन्होंने ये भी बताया कि एक टाइम था, जब वो बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे। इसके बाद ईशा की बारी आती है और वो कहती हैं कि वो सबसे पहले करण को बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाना चाहेंगी।

    ईशा की वजह से हुआ झगड़ा?

    टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक के पूरी लड़ाई एक बिस्कुट टास्क को लेकर हुई जिसे दिग्विजय ने जीता। ईशा हैंपर से बिस्कुट लेने की कोशिश करती हैं जिस पर दिग्विजय उन्हें रोकते हैं और जोर देकर कहते हैं कि उन्हें उससे पूछना चाहिए कि वह उन्हें देंगे या नहीं। इससे तीखी बहस हुई, जिसके दौरान दिग्विजय ने ईशा पर यह झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया कि वह उसे पसंद करते हैं और उससे बात करने के तरीके ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें चुगलखोर और गंदी लड़की तक कह दिया, जिससे ईशा सिंह काफी आहत हुईं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिस्किट के चक्कर में कैरेक्टर की उड़ाई धज्जियां, इन चार कंटेस्टेंट ने घर को बना दिया अखाड़ा