Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में भिड़े विवियन और चाहत, जेल भेजे जाने के लिए इस कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 08:54 AM (IST)

    बिग बॉस 18 पहले एपिसोड से कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ों को लेकर फेमस है। शो को शुरू हुए तीन दिन ही बीते हैं और ऐसे में घर में पहले झगड़े की झलक भी देखने को मिल गई है। विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान लड़ाई होते देखने को मिली है। चाहत ने विवियन को एटीट्यूड वाला पर्सन बताया है।

    Hero Image
    'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट विवियन डीसेना और चाहत पांडे

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के शुरुआती एपिसोड में ही कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से तू तू-मैं मैं शुरु हो गई है। शो को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है और घर के अंदर एटीट्यूड और बदतमीजी को लेकर झगड़े शुरू हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 18' में पहला नॉमिनेशन

    बिग बॉस 18 में पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ बुलाकर नॉमिनशन की प्रक्रिया पूरी की गई। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच गजब की तकरार होते देखने को मिल रही है। 

    बिग बॉस 18 में इस सीजन का पहला टास्क होगा, जिसमें बाजी पलटती देखी जाएगी। नए-नए दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं। इस दौरान चाहत पांडे की विवियन डिसेना से बहस होते देखने को मिलेगी। सामने आए प्रोमो में वकील गुणरत्न सदावर्ते को अन्न-जल त्याग देने की भी बात करते देखा जा सकता है। 

    करणवीर मेहरा ने गुणुरत्न को किया नॉमिनेट

    लेटेस्ट प्रोमो में करणवीर मेहरा, गुणरत्न को नॉमिनेट करते हैं। वह कहते हैं कि गुणुरत्न उन्हें अलग ही केस लगते हैं। यह सुनते ही गुणरत्न भी करणवीर को नॉमिनेट कर देते हैं। गुणरत्न कहते हैं कि वह उन्हें नहीं जानते। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। 

    विवियन और चाहत पांडे में लड़ाई

    इसी प्रोमो में विवियन डिसेना को चाहत पांडे नॉमिनेट करती हैं। वह तर्क देती हैं कि विवियन बहुत घमंडी हैं, उनमें एटीट्यूड है। तब विवियन कहते हैं कि ये एटीट्यूड तभी आता है, जब सामने वाला बदतमीजी करता है। इसके बाद विवियन और चाहत आपस में भिड़ जाते हैं।

    कौन जाएगा जेल?

    बिग बॉस 18 के पहले टास्क में करणवीर, ईशा और अविनाश को एक विशेष अधिकार दिया गया है। उन तीनों को ये अधिकार है कि वह एक सदस्य को चुनें, जो जेल में बंद रहेगा। करणवीर ने गुणरत्न का नाम लिया, तो गुणरत्न कहते हैं कि वह भूख हड़ताल करेंगे, अन्न त्याग देंगे, लेकिन जेल नहीं जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'दो मिनट में भूत बना दूंगा', Bigg Boss 18 में बीजेपी नेता Tajinder Pal Bagga को खुलेआम मिली धमकी, मचा बवाल