Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Elimination: मिड वीक में इस कंटेस्टेंट का पत्ता हो जाएगा साफ? नाम सुनकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 01:59 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 में अब टोटल 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं जो ग्रैंड फिनाले के टॉप 5 में अपनी जगह पक्की करने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहा है। इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में एक गलती की वजह से चाहत पांडे रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी। इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में ये कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में मिड वीक एविक्शन में बाहर होगा ये कंटेस्टेंट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में अब हर कंटेस्टेंट की बस एक ही चाहत है और वह है ट्रॉफी। अगले हफ्ते इस शो का ग्रैंड फिनाले है, ऐसे में जीत के इतने पास आकर कोई भी कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं होना चाहता है। कशिश कपूर के एविक्शन के बाद फिलहाल शो में 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं और इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क हो चुके हैं। 9 में से जो तीन घरवाले इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उसमें चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को टाइम काउंट का ध्यान रखना था। हालांकि, बिग बॉस ने पहले ही ये आगाह कर दिया था कि कोई भी उंगलियों पर नंबर की काउंटिंग नहीं करेगा, लेकिन रजत, चाहत पांडे और  श्रुतिका ने नियम का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से तीनों नॉमिनेट हो गए। अब इन तीनों में से एक कंटेस्टेंट की जर्नी इस मिड वीक में खत्म हो जाएगी। 

    दिग्विजय राठी की तरह घर से एलिमिनेट होगा ये कंटेस्टेंट? 

    बिग बॉस 18 में घर से पहला मिड वीक एविक्शन हुआ था, जब घरवालों के वोटों के आधार पर उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब उनके बाद एक और मजबूत कंटेस्टेंट का सफर कुछ इस तरह ही मिड वीक में खत्म होने वाला है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के पूरे घर को हिलाने वाले Rajat Dalal के पास है इतनी संपत्ति, विवादों से रहा फिटनेस कोच का नाता

    बिग बॉस तक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हो सकता है। इस वीक में पहला एलिमिनेशन मिड वीक में होगा और दूसरा वीकेंड के वार में। दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) के बाद मिड वीक एविक्शन में जो कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो सकता है, वह रजत दलाल (Rajat Dalal) हैं। हालांकि, इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

    Photo Credit- X Account 

    एल्विश यादव से लेकर रजत दलाल को मिला इन लोगों का सपोर्ट

    रजत दलाल की बिग बॉस की जर्नी की बात करें तो जब वह इस शो में आए थे, तो लगातार उनके समीकरण घरवालों के साथ बदल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें यूटर्न और पलटू जैसे टैग दिए गए। हालांकि, धीरे-धीरे उन्होंने अपना एक ग्रुप फॉर्म किया, जिसमें कशिश कपूर, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा शामिल थे।

    एडिन रोज और कशिश कपूर के शो से जाने के बाद अब रजत दलाल की घर में सिर्फ चाहत पांडे दोस्त बची हुई हैं। सलमान खान के शो के अंदर जहां रजत सबको अपने व्यक्तित्व से इम्प्रेस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बाहर एल्विश यादव से लेकर इस सीजन के एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट उनके लिए ऑडियंस मीट करके अपना समर्थन दे रहे हैं। 

    रजत दलाल का शुरुआती गेम भले ही लोगों को समझ नहीं आ रहा था, लेकिन अब उन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को भी पीछे छोड़ दिया है। फैंस उन्हें न सिर्फ बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट के रूप में देखते हैं, बल्कि वह उन्हें इस सीजन का विनर बनने लायक भी मानते हैं। ऐसे में अगर मिड वीक में रजत दलाल शो से बाहर होते हैं, तो फैंस का दिल बुरी तरह टूट सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Shilpa हैं टॉप 5 में शामिल, Karanveer-Vivian की निकाली इस कंटेस्टेंट ने हेकड़ी, बना नंबर 1 खिलाड़ी