Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: 'मुंह को आया हाथ न लगाया', Ticket To Finale टास्क में लाडले और चुम ने कर दिया खेला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:41 AM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 अब अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच चुका है। कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस ने अब घर में टिकट टू फिनाले टास्क रखा है जिसमें विवियन और चुम को काफी फटकार लगाई है। अब टास्क में ऐसा क्या हुआ और बिग बॉस किस बात से नाराज हो गए आइए बताते हैं। 

    Hero Image
    कंटेस्टेंट के बीच रखा गया टिकट टू फिनाले टास्क (Photo Credit- Instgram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Ticket To Finale: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 बस कुछ दिनों में अपने ग्रैंड फिनाले में पहुंच जाएगा और घर में अब हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में इस वक्त 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं जिसमें से 3 को इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए जा चुके हैं। फिनाले करीब आता देख घरवालों ने अपने गेम को और मजबूत बनाना शुरू कर दिया है और इसके लिए कुछ लोग अपने आपसी रिश्ते तक दाव पर लगाने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को झटका देने के लिए घर में टिकट टू फिनाले टास्क रखा है जिसे आप जल्द ही देखने वाले हैं। टिकट टू फिनाले में टास्क कुछ ऐसा हुआ कि अंत में बिग बॉस ने इस टास्क को ही रद्द कर दिया।

    क्या था टिकट टू फिनाले टास्क?

    टिकट टू फिनाले टास्क घरवालो के लिए काफी जरुरी होता है। बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज ने बताया कि घर में आद ये टास्क होने वाला है। इस टास्क में रजत दलाल को अंडे बचाने का काम दिया गया है तो वहीं चाहत-श्रुतिका इस टास्क की संचालक हैं। बाकि सभी कंटेस्टेंट को इस टास्क में हिस्सा लेना होता और सबको रजत से अंडे और उन पर लिखे नाम मांगने हैं।

    Photo Credit- Instagram

    टास्क के हिसाब से सबसे ज्यादा अंडे पाने वाले 2 कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले टास्क के दावेदार बनाए जाने वाले हैं। इस टास्क को पूरा करने के लिए सभी सदस्यों के बीच कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला। ध्यान देने वाली बात ये रही कि इस टास्क को जीतने के बीच अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chum Darang (@chum_darang)

    करणवीर बने चुम के लिए फरिश्ता?

    हमने शुरू से ही देखा है करण और चुम के बीच एक खास रिश्ता रहा है जो अभी तक नहीं टूटा है। उनकी दोस्ती की मिसाल का आप इसी से पता लगा लीजिए कि करण चुम के लिए इस टास्क को पूरा करते हैं। गेम के दौरान सभी को पछाड़ते हुए विवियन डीसेना और चुम दरांग के हिस्से में ने 7-7 अंडे आए। वहीं अविनाश ने तीन अंडे लेकर इस टास्क से आउट होते दिखे। हालांकि असली बवाल तो टास्के के बाद शुरू हुआ जब बिग बॉस ने विवियन और चुम की क्लास लगानी शुरू कर दी।

    Photo Credit- Instagram

    विवियन और चुम पर क्यों बरसे बिग बॉस?

    अपडेट शेयर करने वाले पेज ने बताया कि टिकट टू फिनाले टास्क रद्द हो गया है और किसी को भी फिनाले में जाने का मौका नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक टास्क के दौरान विवियन और चुम में झगड़ा हो जाता है। दरअसल विवियन ने गलत तरीके से टास्क जीतने की कोशिश की जिसके लिए उन्होंने TTF छोड़ दिया। ऐसे में बिग बॉस से सवाल किया कि क्या वो चुम को टिकट देना चाहेंगे लेकिन बवाल तो यहां जारी होती है। फिर बिग बॉस को गुस्सा आ गया और उसने इस टास्क तो ही कैंसिल कर वजह भी  सबके सामने रख दी।

    ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18 के पूरे घर को हिलाने वाले Rajat Dalal के पास है इतनी संपत्ति, विवादों से रहा फिटनेस कोच का नाता