Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2024: मुनव्वर फारुकी होस्ट करेंगे 'सुहागन' शो की होली पार्टी, ऐश्वर्या-नील लगाएंगे अपने डांस से तड़का

    होली के त्योहार की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। छोटे पर्दे के कई शो में भी यह फेस्टिवल सेलिब्रेट होने वाला है। कलर्स के फेमस शो सुहागन में भी होली का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिलने वाला है। इस शो को कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Fri, 22 Mar 2024 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    मुनव्वर फारुकी इस शो को करेंगे होस्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होली के त्योहार की धूम देश भर में हर जगह देखने को मिल रही है। हर कोई इस फेस्टिवल को जोर-शोर के साथ सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहा है। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इस फेस्टिवल को काफी उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक कि कई टीवी सीरियल्स में भी रंगों के त्योहार होली का एक स्पेशल एपिसोड दिखाया जाता है। इस बार कलर्स चैनल के फेमस शो 'सुहागन' में इस उत्सव की धूम देखने को मिलेगी। यह एपिसोड काफी खास होने वाला है, क्योंकि इसमें बिग बॉस के विनर मुनव्वर फारुकी और इसके कई कंटेस्टेंट दिखाई देने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Holi 2024: होली के गीतों ने गाढ़े किए हिंदी सिनेमा के रंग, कभी दिल जोड़े कभी हुई ठिठोली

    एक फ्रेम में नजर आएंगे कई स्टार्स

    इस बार दर्शकों के पसंदीदा शो 'डोरी', 'परिणीति', 'उडारियां', 'मेरा बलम थानेदार' और 'मंगल लक्ष्मी' में से उनके पसंदीदा किरदारों को होली उत्सव के लिए 'सुहागन' के सेट पर आमंत्रित किया गया है। इस होली फंक्शन के स्पेशल एपिसोड का नाम 'सुहागन के संग, जश्न के रंग' रखा गया है।

    शो में मुनव्वर लगाएंगे चार चांद

    बता दें कि 'सुहागन के संग, जश्न के रंग' के इस एपिसोड को कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में यहां दर्शकों को मुनव्वर की शायरी के साथ-साथ काफी मस्ती और मसाला देखने को मिलने वाला है।

    सुहागन शो के कलाकार और बाकी गेस्ट की जय-जय शिव शंकर, बलम पिचकारी जैसे कई गानों पर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, बल्कि शो से जुड़े कई ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिलेंगे।

    ये कपल लगाएगा डांस का तड़का

    मुनव्वर फारुकी के अलावा होली सेलिब्रेशन के इस एपिसोड में छोटे पर्दे के फेमस कपल और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रह चुके ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी अपने डांस का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Holi 2024: बॉलीवुड के इन सितारों की शादी के बाद होगी पहली होली, जमकर एक-दूजे पर बरसाएंगे रंग