Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: विनर की रेस में आगे निकले ये दो खिलाड़ी, Top 2 पर बहस शुरू, आयशा की वजह से चूके मुनव्वर फारुकी?

    Bigg Boss 17 Top 2 Contestants अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी की दुनिया की जानी- मानी अदाकारा रही हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। वहीं मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) पॉपुलर स्टैंड- अप कॉमेडियन और लॉक अप (Lock Up)के विनर रह चुके हैं। बिग बॉस 17 की शुरुआत से इनकी जीतने की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 16 Jan 2024 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    विनर की रेस में आगे निकले ये दो खिलाड़ी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 को लेकर विनर की चर्चा जोरों पर है। शो में अब गिनती के खिलाड़ी बचे हुए हैं और इनमें से ही कोई विजेता बनेगा। इस रेस में दो खिलाड़ी सबसे आगे निकल गए। सोशल मीडिया पर इनके विनर बनने को लेकर बहस भी शुरू हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17 में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और, अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: एलिमिनेशन के बाद समर्थ जुरेल ने शेयर किया पहला वीडियो, ईशा नहीं इस हसीना को बताया दिल के करीब

    अंकिता और मुनव्वर

    अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया की जानी- मानी अदाकारा हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। वहीं, मुनव्वर फारुकी पॉपुलर स्टैंड- अप कॉमेडियन और लॉक अप के विनर रह चुके हैं। बिग बॉस 17 की शुरुआत से इनकी जीतने की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।

    अभिषेक की रियल पर्सनैलिटी

    अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी पॉपुलैरिटी के बीच गुप-चुप अभिषेक कुमार ने जगह बना ली। बिग बॉस 17 के फैंस का एक तब अब उन्हें विनर बनते हुए देखना चाहता है। गेम की शुरुआत में भले अभिषेक का गेम स्ट्रॉन्ग नहीं था, लेकिन उनकी रियल पर्सनैलिटी दर्शकों को इम्प्रेस कर गई। हालांकि, शो में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी अनबन ही रही है।

    टॉप 2 को लेकर छिड़ी बहस

    सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने बिग बॉस 17 के टॉप 2 कंटेस्टेंट से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। इसके साथ ही सवाल किया कि क्या अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे फिनाले में टॉप 2 कंटेस्टेंट बनेंगे। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर बहस ही छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने सहमति जताई और कहा कि अभिषेक विनर बनेंगे।

    नाराज हुए मुनव्वर के फैंस

    बिग बॉस 17 के कुछ फैस ने अंकिता लोखंडे का पक्ष लिया और उन्हें विजेता बताया। वहीं, कुछ यूजर्स को ये टॉप 2 कंटेस्टेंट्स पसंद नहीं आए, क्योंकि वो मुनव्वर फारूकी को बतौर विनर देखते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी के आगे सब धराशायी, BB King बनकर फिर मारी बाजी, टॉप 3 में जगह पक्की?

    आयशा ने बिगाड़ा मुन्ना का गेम

    मुनव्वर फारुकी, बिग बॉस में के मजबूत खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन आयशा खान की एंट्री ने उनका गेम खराब कर दिया। पर्सनल लाइफ की उलझनों में फंसे मुनव्वर धीरे- धीरे गेम पर अपनी पकड़ खोते चले गए, जिसका फायदा सीधे तौर पर बाकी कंटेस्टेंट्स को मिला।