Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: बिग बॉस को मिले टॉप 4 कंटेस्टेंट्स, करण जौहर के इशारे ने खोला राज, गले लगाकर दिया आशीर्वाद

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:18 PM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 में इस बार वीकेंड का वार सलमान खान (Salman Khan) की जगह करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया। उन्होंने एपिसोड की शुरुआत में चार कंटेस्टेंट्स से खास मुलाकात की और उनके आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर टॉप 4 (Top 4) कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं जोरों पर है।

    Hero Image
    बिग बॉस को मिले टॉप 4 कंटेस्टेंट्स? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में अब सिर्फ मजबूत खिलाड़ी बचे हुए हैं। शो के प्रेशर और आगे बढ़ने की चाह के बीच इन्होंने हफ्तों जद्दोजहद की। जिसका इन्हें इनाम मिला और अब ये टॉप 5 के करीब आ गए हैं। बिग बॉस 17 में इस बार वीकेंड का वार सलमान खान की जगह करण जौहर ने होस्ट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने एपिसोड की शुरुआत में चार कंटेस्टेंट्स से खास मुलाकात की और उनके आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर टॉप 4 कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं जोरों पर है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Nomination: नामिनेशन देख उड़े घरवालों के तोते, डेंजर जोन में आए खुद को तीस मार खा समझने वाले खिलाड़ी

    कौन हैं बिग बॉस के टॉप 4 ?

    करण जौहर ने वीकेंड वार शुरू करने से पहले आर्काइव रूम में चार कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने सभी को गले लगाया और अपना आशीर्वाद दिया। इनमें अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा का नाम शामिल है। वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स विक्की जैन, आयशा खान, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय लिविंग एरिया से टीवी पर इन्हें देख रहे थे।

    होस्ट ने लगाया गले

    करण जौहर ने अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा से कहा की उन्होंने उनके अब तक के सफर को देखा है और ये मुश्किल भरा रहा है। करण ने आगे कहा कि बीता हफ्ता सभी चारों के लिए कठिन रहा, इसलिए वो उन्हें गले लगाकर हिम्मत देना चाहते हैं, क्योंकि सफर अभी बाकी है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सिर्फ नाजिला और आयशा नहीं, Munawar Faruqui ने Ex वाइफ को भी दिया था धोखा, रो-रो कर पत्नी ने कही थी ये बात

    पिक्चर अभी बाकी है

    करण जौहर ने चारों खिलाड़ियों को लेकर कहा कि वो ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो बिग बॉस घर में टारगेट पर रहे हैं। लोगों ने उकता तमाशा बनाया है। करण ने सभी को गले लगाया और कहा कि वो उनके झप्पी की ताकत को लेकर घर के अंदर जाए, क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है। अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा को लेकर करण जौहर के इस जेस्चर ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स की चर्चा शुरू कर दी है।