Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: सिर्फ नाजिला और आयशा नहीं, Munawar Faruqui ने Ex वाइफ को भी दिया था धोखा, रो-रो कर पत्नी ने कही थी ये बात

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 09:50 AM (IST)

    Bigg Boss 17 मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने पर्सनल रीजन बताते हुए आयशा खान (Ayesha Khan) को नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद बिग बॉस 17 के घर में बीते दिन जमकर हल्ला दंगा हुआ। धीरे- धीरे बात इतनी बढ़ गई कि आयशा ने ग्रैंड फिनाले होने के चंद दिनों पहले मुनव्वर फारुकी का बड़ा राज खोल दिया। उनकी एक्स वाइफ को लेकर हैरान करने वाली बात बताई।

    Hero Image
    मुनव्वर फारुकी ने एक्स वाइफ को भी दिया था धोखा, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में एक बार फिर मुनव्वर फारुकी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। आयशा खान ने दोबारा उन्हें एक्सपोज कर दिया है और कॉमेडियन अपना बचाव भी नहीं कर पाए।

    पिछली बार नाजिला सिताशी को धोखा देने और ब्रेकअप की बात सामने आई थी। वहीं, इस बार मुनव्वर फारुकी की एक्स वाइफ को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे सुन कॉमेडियन के फैंस शॉक्ड रह जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: इस बार डोंगरी नहीं जाएगी बिग बॉस की ट्रॉफी? पॉपुलैरिटी में इस कंटेस्टेंट ने मुनव्वर को दी टक्कर

    मुनव्वर का हुआ पर्दाफाश

    बिग बॉस 17 के घर में बीते दिन जमकर हल्ला दंगा हुआ। मुनव्वर फारुकी ने पर्सनल रीजन बताते हुए आयशा खान को नॉमिनेट कर दिया। धीरे- धीरे बात इतनी बढ़ गई कि आयशा ने बिग बॉस खत्म होने के चंद दिनों पहले मुनव्वर फारुकी का बड़ा राज खोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स वाइफ को भी किया चीट

    मुनव्वर फारुकी बिग बॉस के घर में कई बार अपने तलाक और बेटे को लेकर बात करते हुए नजर आए हैं। इस दौरान वो इमोशनल भी नजर आए। हालांकि, उन्होंने तलाक की वजह का खुलासा नहीं किया था। वहीं, अब बात सामने आई है कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी चीट किया था।

    नाजिला के साथ मिलकर पत्नी को दिया धोखा

    आयशा खान पहले से मुनव्वर फारुकी से नाराज थीं। ऐसे में जब दोनों का आमना- सामना हुआ और बात बहसबाजी तक पहुंच गई, तो अपना आपा खो बैठीं। आयशा ने घरवालों को बताया कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दिया था, वो भी नाजिला सिताशी के साथ मिलकर। आयशा ने ये भी दावा किया कि ये बात उन्हें नाजिला ने खुद बताई है, जो वो उनके घर आई थीं। 

    आयशा ने खोले राज

    मुनव्वर फारुकी का ये राज सुनकर अंकिता लोखंडे ने सवाल किया कि अगर ऐसा है, तो उसकी एक्स वाइफ ने कभी कुछ बोला क्यों नहीं? इस पर आयशा ने कहा कि इस आदमी ने उसको गांव ले जाकर ऐसी जगह फेंका है, जहां से वो कुछ नहीं कर सकती और अब तो उसकी दूसरी शादी भी हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी का बड़ा राज दबाए बैठी हैं आयशा, फिनाले से पहले दी धमकी, कहा- 'चिथड़े उड़ाकर जाऊंगी'

    रो-रो कर एक्स वाइफ ने कही थी ये बात

    आयशा खान ने ये भी बताया कि जब मुनव्वर फारुकी एक्स वाइफ को चीट कर रहे थे। उस दौरान उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। यहां तक कि वीडियो कॉल पर भी वो रो रही होती थीं और मुनव्वर से पूछती थीं कि आखिर वो नाजिला से क्यों बात करे हैं, उसके साथ क्यों हैं। इस पर जवाब देने की बजाय मुनव्वर उल्टा पत्नी से सवाल करते थे कि आखिर वो नाजिला को क्यों फोन करती है। आयशा ने कहा कि उन्होंने मुनव्वर और उनकी पत्नी के वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग देखी, जो उन्हें नाजिला ने दिखाई है।