Bigg Boss 17: टूट जाएगा बिग बॉस से सलमान का नाता, इस वजह से मेकर्स को करनी पड़ रही है नए होस्ट की तलाश?
Bigg Boss 17 सलमान खान पिछले 14 सालों से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 भी होस्ट किया था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन के लिए बिग बॉस से सलमान खान का नाता टूट सकता है। इस बार मेकर्स को मजबूरन सलमान खान के अलावा किसी अन्य एक्टर को होस्ट के तौर पर तलाशना पड़ सकता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 17: अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बिग बॉस ओटीटी 2 के सफल सीजन के बाद अब फैंस सलमान खान के रियलिटी शो के टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल बिग बॉस सितंबर एंड या अक्टूबर के महीने में टीवी पर प्रसारित होता है, ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि ये शो जल्द ही दर्शकों के बीच होगा।
बिग बॉस सीजन 17 अन्य सीजन से काफी अलग होने वाला है, क्योंकि इस बार कपल्स और सिंगल के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि, इस बीच अब सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
क्या सलमान खान नहीं करेंगे बिग बॉस 17 होस्ट
सलमान खान बिग बॉस की जान है, जब-जब उनके शो को छोड़ने की खबर आई तो फैंस का दिल बुरी तरह से टूट गया। बॉलीवुड के टाइगर ने ही बिग बॉस ओटीटी 2 के कमांड संभाली थी, नतीजा कि पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया।
लेकिन अब बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस सीजन 17 के लिए नए होस्ट को तलाश रहे हैं। छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सलमान खान वीकेंड के वार को होस्ट नहीं करेंगे, जिसकी वजह से मजबूरन मेकर्स को दूसरे होस्ट की तलाश करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: Abhishek Malhan इस फेमस शो में करेंगे करण कुंद्रा को रिप्लेस, बॉलीवुड की इस हसीना संग नजर आएंगे Youtuber?
इस वजह से बिग बॉस 17 से दूर हो सकते हैं सलमान खान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान अपने आने वाली फिल्मों पर ध्यान देना चाहते हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के खास मौके पर दर्शकों के बीच थिएटर में आने वाली है, ऐसे में सलमान खान अपना पूरा ध्यान अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर देना चाहते हैं।
इसके अलावा वह अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग भी नवंबर में शुरू करने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस 17 के वह शुरुआती कुछ एपिसोड होस्ट कर सकते हैं। हालांकि, शो के होस्ट बदलने को लेकर मेकर्स या सलमान खान की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में बिग बॉस ओटीटी 2 के भी कई कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।