Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: नाजिला सिताशी ने मुनव्वर फारुकी को दिया मैसेज? कहा- 'कर्मा सबका हिसाब कर देता है'

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 09:22 PM (IST)

    Bigg Boss 17 Contestant Munawar Faruqui Ex- Girlfriend Nazila Sitaishi Video सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी से पूछा था कि क्या वो नाजिला सिताशी के पास वापिस जाना चाहते हैं। उन्होंने कॉमेडियन को आयशा खान संग नजदीकियां बढ़ाने पर भी अलर्ट किया क्योंकि वो बिग बॉस में सिर्फ अपना गेम खेल रही हैं। वहीं वीकेंड का वार एपिसोड के बाद रविवार को नाजिला सिताशी ने इंस्टाग्राम लाइव किया।

    Hero Image
    नाजिला सिताशी ने मुनव्वर फारुकी को दिया मैसेज? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने सोशल मीडिया पर कॉमेडियन संग ब्रेकअप का ऐलान किया था। वहीं, अब एक बार फिर नाजिला सोशल मीडिया पर लाइव आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस हफ्ते वीकेंड का वार पर सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी से नाजिला सिताशी को लेकर बात की थी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: एक्स नजीला सिताशी के पास जाना चाहते हैं मुनव्वर फारुकी, सलमान खान की फटकार के बाद बदले बोल!

    सलमान ने नाजिला को लेकर की बात

    सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी से पूछा था कि क्या वो नाजिला सिताशी के पास वापिस जाना चाहते हैं। उन्होंने कॉमेडियन को आयशा खान संग नजदीकियां बढ़ाने पर भी अलर्ट किया, क्योंकि वो बिग बॉस में सिर्फ अपना गेम खेल रही हैं। वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड के बाद रविवार को नाजिला सिताशी ने इंस्टाग्राम लाइव किया और अपने दिल की बात कही। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

    नाजिला ने दी सलाह

    नाजिला सिताशी ने कहा, "नया साल आ रहा है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मैं इससे बेहतर शुरुआत नहीं मांग सकती थी। चीजें चलती रहती हैं। जो भी चीजें हैं सब उसे भूल जाओ। बहुत कुछ चल रहा है। मैं सबसे कुछ कहना चाहती हूं कि कुछ भी चल रहा हो, आप लोग किसी के भी खिलाफ नफरत मत फैलाइए। अगर वो शख्स गलत भी है तब भी। बस इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या कह रहे हैं, क्योंकि आपको नहीं पता कि ये सामने वाले को किस तरह से प्रभावित कर रहा है।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: डबल एविक्शन के बाद एक और कंटेस्टेंट चढ़ा एलिमिनेशन की बली, तगड़ी फैन फॉलोइंग नहीं आई काम

    कर्मा करता है सबका हिसाब

    उन्होंने आगे कहा, "मैं सिर्फ अपने बारे में बात नहीं कर रही हूं, कोई भी हो... कोई अगर खराब चीज कर भी रहा है तो आप उनमें से मत हो जाओ खराब होकर खराब को सही करता है। नफरत मत फहलाओ, किसी को भी गाली मत दो। जो भी चल रहा है वो उन्हें कर्मा से मिल जाता है। समय के साथ सब ठीक हो जाता है। आपकी नीयत खराब नहीं है तो आपके साथ कभी कुछ बुरा नहीं होता है। बस यही बात दिमाग में रखो कि भगवान हर किसी को उसका कर्मा देता है। आप गाली देकर अपना मुंह मत खराब करो। लोगों को अफेक्ट होता है। अच्छे से रहो। दुनिया बहुत बड़ी है। ये सब चीजें बहुत छोटी हैं।"

    मेंटल हेल्थ होती है अफेक्ट

    मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए नाजिला ने आगे कहा, "न्यू ईयर आ रहा है। भूल जाओ बाकी जो भी चीजें हैं। आगे बढ़ो जिंदगी में। मैं भी बहुत स्ट्रेस लेती थी, लेकिन अभी ठीक हूं। आप सबको खुश नहीं कर सकते। इंटरनेट पर तो लोग बोलते ही रहेंगे। जो समझदार हैं वो समझ जाएंगे कि किसी के खिलाफ नफरत मत फैलाइए। ये लोगों के मेंटल हेल्थ पर असर डालता है। पता नहीं किसी की लाइफ में क्या परेशानी चल रही है, तो ये सब और मुश्किल बढ़ा देता है। नफरत मत फैलाओ।"