Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: फटकार के बाद आयशा खान की खराब हालत देख उड़े सलमान खान के तोते, मेडिकल रुम में मिलने पहुंचे होस्ट

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 04:26 PM (IST)

    Bigg Boss 17 ग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और आयशा खान (Ayesha Khan) की शुरुआत कॉन्ट्रोवर्सी से हुई थी। कॉमेडियन पर आयशा ने कई गंभीर आरोप लगाए और टू टाइमिंग की बात भी कही। मुनव्वर फारुकी की एक्स आयशा भले ही शुरुआत में उनसे लड़ते हुए नजर आईं लेकिन बाद में दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग दिखने लगी।

    Hero Image
    आयशा खान की खराब हालत देख उड़े सलमान खान के तोते, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान पिछले कई सालों से बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं। सीजन 17 की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर हैं। सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स से मुलाकात करते हैं।

    सलमान खान इस दौरान घरवालों को उनके गेम को लेकर एक रियलिटी चेक भी देते हैं। कई बार वो बुरी तरह कंटेस्टेंट्स पर भड़क भी जाते हैं। इस बार होस्ट के निशान पर मुनव्वर फारुकी और आयशा खान रहें।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सना खान पर डिजाइनर कपड़े और महंगे जेवर वापिस न करने के आरोप, लीगल एक्शन की धमकी के बाद सच आया सामने

    आयशा- मुनव्वर के बदलते रिश्ते

    बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी और आयशा खान की शुरुआत कॉन्ट्रोवर्सी से हुई थी। कॉमेडियन पर आयशा ने कई गंभीर आरोप लगाए और टू टाइमिंग की बात भी कही। मुनव्वर फारुकी की एक्स आयशा भले ही शुरुआत में उनसे लड़ते हुए नजर आईं, लेकिन बाद में दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग दिखने लगी। हालांकि, पीठ- पीछे दोनों अपना- अपना गेम खेलते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की फटकार के बाद बिगड़ी आयशा की हालत

    आयशा खान और मुनव्वर फारुकी के इस बदलते रिश्ते पर सलमान खान ने उंगली उठाई। हालिया वीकेंड का वार में उन्होंने आयशा को उनके डबल स्टैंडर्ड के लिए जमकर फटकार लगाई। सलमान की लताड़ से आयशा खान बुरी तरह टूट गईं। सलमान खान की बातों से परेशान आयशा फूट- फूटकर रोने लगीं और उनकी हालत खराब हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर उन्होंने मेडिकल रूम तक पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: एक्स नजीला सिताशी के पास जाना चाहते हैं मुनव्वर फारुकी, सलमान खान की फटकार के बाद बदले बोल!

    View this post on Instagram

    A post shared by NISHA CHOWDHURY (@nisha.memepie)

    सलमान के उड़े तोते

    बिग बॉस ने आयशा खान को तुरंत मेडिकल सर्विस मुहैया कराई। इस बीच सलमान खान भी आयशा की बिगड़ती हालत देखकर परेशान हो गए और उनसे मिलने मेडिकल रूम पहुंच गए। सलमान खान को आयशा को संभालने की कोशिश भी, लेकिन उनकी आवाज सुनते ही आयशा जोर-जोर से रोने लगीं। जिसे देखकर सलमान के भी तोते उड़ गए।