Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे संग हुई अनबन तो मनारा चोपड़ा बोलीं- 'आपसे ज्यादा फिल्में की है मैंने'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 10:50 AM (IST)

    बिग बॉस 17 का घर लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है। शो में शामिल हुए कपल तक की लड़ाइयां हो रही हैं। इस बीच अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा का झगड़ा हो गया क्योंकि पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने मनारा को बच्ची बता दिया।

    Hero Image
    मनारा और अंकिता का हुआ झगड़ा, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 को शुरू हुए अभी चंद दिन ही हुए हैं। इस बीच अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच अनबन रोज का मसला बन गया है। अब हालिया एपिसोड में एक बार फिर मनारा और अंकिता के बीच झगड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ने हाल ही में सभी घरवालों को अपने नए नियम बताकर हलचल मचा दी। उन्होंने एलान किया कि अब दिल,दिमाग और दम घर को अपना- अपना खाना खुद बनाना होगा। जिसके लिए निश्चित समय दिया जाएगा यानी बिग बॉस एक वक्त के बाद गैस की सप्लाई कट कर देंगे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: नेशनल टेलीविजन पर ऐश्वर्या शर्मा ने की नील की बेइज्जती, फैंस बोले- बिग बॉस डिवोर्स न करा दे

    क्या बोलीं अंकिता ?

    अंकिता लोखंडे ने इस बीच किचन ड्यूटी बांटने के लिए  दिमाग घर में जाती हैं। जहां, रिंकू धवन, जिगना वोरा, खानजादी और मनारा चोपड़ा बैठी हुई होती हैं। अंकिता आती हैं और अपनी बात कहती हैं। जाने से पहले एक्ट्रेस जिगना और रिंकू से कहती हैं कि आप दोनों से बात करने आई थी, क्योंकि मनारा तो बच्ची है, आप लोगों इसे संभाल लेना। अंकिता की ये बात मनारा को पसंद नहीं आती और नाराज हो जाती हैं।

    नाराज हुईं मनारा

    अंकिता लोखंडे के जाने के बाद मनारा कहती हैं कि वो कोई बच्ची नहीं हैं और बहुत कुछ जानती समझती हैं। मनारा ने आगे ये भी कहा कि मैंने आपसे से ज्यादा फिल्में की हैं। अंकिता को चालाक बताते हुए मनारा ने जिगना से कहा- वो इतनी चालाक है कि पहले की तरफ फिर जिगना जी आपको यूज करके निकल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ट्रोलिंग के बीच अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरीं एकता कपूर, बताया सबसे प्रोफेशनल एक्ट्रेस

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अंकिता ने खाई पिता की कसम

    मनारा की नाराजगी देखकर अंकिता उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं कि उनकी बातों का गलत मतलब न निकाले, क्योंकि उनका इरादा गलत नहीं था। हालांकि, मनारा का गुस्सा कम नहीं होता। अंत में अंकिता अपने पिता की कमस भी खाती हैं कि उन्होंने कोई ताना नहीं मारा है। मनारा को बाद मे रिंकू धवन भी समझाने की कोशिश करती हैं कि अंकिता शायद सही कह रही है, क्योंकि वो अपने पिता की झूठी कमस नहीं खाएंगी।