Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: नेशनल टेलीविजन पर ऐश्वर्या शर्मा ने की नील की बेइज्जती, फैंस बोले- बिग बॉस डिवोर्स न करा दे

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 06:23 PM (IST)

    कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के नाम से फेमस बिग बॉस का 17वां सीजन पति-पत्नी के लिए उतार-चढ़ाव भरा नजर आ रहा है। कभी विक्की-अंकिता तो कभी नील-ऐश्वर्या के बीच मियां बीवी वाले झगड़े होते हैं। इस बार ऐश्वर्या और नील के बीच भयंकर लड़ाई होते देखने को मिलने वाली है। ऐश्वर्या इतना आपा खो देती हैं कि वह नेशनल टेलीविजन पर नील को काफी कुछ कह देती हैं।

    Hero Image
    Neil Bhatt and Aishwarya Sharma fight in Bigg Boss 17

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 शो में सिंगल कंटेस्टेंट्स से ज्यादा कपल्स के बीच आपसी झगड़े होते देखने को मिलते हैं। अंकिता-विक्की जैन की तू-तू मैं-मैं खत्म होती है, तो नील और ऐश्वर्या में मियां-बीवी के झगड़े शुरू हो जाते हैं। शो में आते ही कपल्स के बीच दरार पड़ना शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें नील और ऐश्वर्या के बीच कहासुनी होते देखने को मिल रही है। हालांकि, फैंस ने उनके झगड़े पर खूब चुटकी ली है।

    नील-ऐश्वर्या में हुआ झगड़ा

    जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या और नील काउच पर बैठे अपने गेम को सुधारने पर बात करते हैं। लेकिन गेम सुधारने की प्लानिंग करते-करते इनकी अपनी बातचीत खराब हो जाती है और ये दोनों बुरी तरह लड़ने लगते हैं। नील और ऐश्वर्या एक दूसरे को काफी कुछ सुनाते हैं।

    नील पर भड़कीं ऐश्वर्या

    ऐश्वर्या, नील से कहती हैं ''जब मैं बोलती हूं तब क्यों नहीं सुनता है तू। तुझे मैं बेवकूफ लगती हूं।'' ऐश्वर्या की बात सुनकर नील कहते हैं कि इसका कोई न कोई सॉल्युशन जरूर होगा। इस पर ऐश्वर्या कहती हैं, "सॉल्यूशन गया तेल लेने। अकेले आए हैं, अकेले खेलेंगे। तुझे चलना है तो चल, अब मैं अपना गेम खेलूंगी।" ऐश्वर्या की बात सुनकर नील भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मैं तुझे कबसे यही बोल रहा हूं। जिस पर ऐश्वर्या शर्मा कहती हैं, "तमाशा हो जाएगा चिल्ला मत।''

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    'बिग बॉस डिवोर्स न करा दे'

    यूजर्स ने पति-पत्नी के झगड़े पर खूब चुटकी ली है। एक ने लिखा, 'मुझे लगता है विक्की, ऐश्वर्या को और नील, अंकिता को डिजर्व करता है। एक जैसी वाइब देंगे।' एक यूजर ने लिखा, 'ये बिग बॉस इन लोगों का डिवोर्स न करा दे।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'ये अपने पति का मजाक बना रही है।'

    यह भी पढ़ें: जब Mannara Chopra ने कोस्टार को जबरदस्त तरीके से था पीटा, कंट्रोवर्सी होने पर प्रियंका को कहनी पड़ गई थी ये बात