Bigg Boss 17: समर्थ संग Isha Malviya के रिश्ते से बौखलाए पिता, बेटी के 'ब्वॉयफ्रेंड' को अप्रूव करने से किया मना
Bigg Boss 17 समर्थ जुरेल बिग बॉस सीजन 17 से एविक्ट हो चुके हैं। एलिमिनेशन के बाद ईशा मालवीय के पिता ने एक इंटरव्यू में समर्थ जुरेल के बारे में बात की और उन्हें बेटी के ब्वॉयफ्रेंड के रूप में अप्रूव करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि दोनों अभी रियलिटी शो में हैं। बाहर आने के बाद ईशा का डिसीजन होगा कि उसे क्या करना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के सबसे बड़े हाइलाइट्स में एक समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शामिल है। शो में समर्थ ने ईशा के ब्वॉयफ्रेंड के रूप में एंट्री की थी। एक्ट्रेस ने पहले समर्थ से रिश्ता अस्वीकार कर लिया था, लेकिन बाद में घरवालों के कहने पर उन्होंने हामी भरी।
'बिग बॉस 17' के घर में समर्थ और ईशा का रोमांस भी दिखा और झगड़ा भी। समर्थ और ईशा के रिश्ते की खबर एक्ट्रेस के माता-पिता को नहीं थी। उनके पैरेंट्स को लगता था कि दोनों दोस्त हैं, लेकिन बिग बॉस में उन्होंने डेटिंग की बात स्वीकार की। हालिया फैमिली वीक स्पेशल एपिसोड में ईशा के पिता ने समर्थ संग रिश्ते पर नाराजगी जाहिर की थी।
समर्थ संग रोमांस पर भड़के थे ईशा के पिता
ईशा मालवीय के पिता ने पहले समर्थ जुरेल को इग्नोर किया और फिर थेरेपी रूम में उन्हें अकेले गेम खेलने की सलाह दी। साथ ही कहा कि उन्हें ईशा के मुद्दे में घुसने की जरूरत नहीं है। ईशा के पिता ने बेटी को यह भी समझाया था कि अगर समर्थ उनसे प्यार करता है तो वह कभी भी शो में नहीं आता। उन्होंने समर्थ संग रोमांस पर भी बेटी को फटकार लगाई थी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं Mrunal Thakur, फिनाले से पहले बताया 'सबसे मजबूत'
ईशा के पिता ने समर्थ को स्वीकारने से किया मना
बीते एपिसोड में चिंटू उर्फ समर्थ जुरेल एविक्ट हो गए। इस बीच इंस्टैंट बॉलीवुड संग बातचीत में ईशा मालवीय के पिता ने समर्थ संग बेटी के रिश्ते पर बात की और उन्हें एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड के रूप में अप्रूव करने से इनकार कर दिया। जब ईशा मालवीय के पिता से पूछा गया कि क्या वह चिंटू को ईशा की जिंदगी में बतौर ब्वॉयफ्रेंड अपनाते हैं। इस पर एक्ट्रेस के पिता ने कहा-
बिल्कुल नहीं, क्योंकि यह शो चल रहा है। जिंदगी की बात तो तब होगी, जब हमारा फैमिली डिसीजन होगा। हमारी बेटी हमसे बोलेगी। यह शो का फॉर्मेट है। समर्थ के अप्रूवल की जहां तक बात है, वो सारी बातें ईशा पर डिपेंड करती हैं कि शो से निकलने के बाद अगर उसे लगता है कि बंदे का बिहेवियर उसके लिए पॉजिटिव है, वो सही है, उसके करियर पर बैड अफेक्ट नहीं डालेगा।
अगर वह उसके साथ बात करना चाहता है, बैठना-उठना चाहता है, यह उसका पर्सनल डिसीजन होगा। हम उसे सिर्फ बता सकते हैं कि हमें यह बंदा ठीक लग रहा है।
जब ईशा के पिता से पूछा गया कि क्या उन्हें समर्थ जुरेल पसंद है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें तो सलमान खान भी पसंद है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: विनर की रेस में आगे निकले ये दो खिलाड़ी, Top 2 पर बहस शुरू, आयशा की वजह से चूके मुनव्वर फारुकी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।