Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BB 17 Highest Paid Contestant: 'बिग बॉस 17' में सबसे ज्यादा पैसे वसूल रहा ये कंटेस्टेंट, फीस जानकर लगेगा शॉक!

    Bigg Boss 17 Highest Paid Contestant रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत हो चुकी है और चर्चा जोरों पर है कि आखिर इस बार सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाला कंटेस्टेंट कौन हैं। इस सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी उतरे हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठना लाजमी है। चलिए जानते हैं किसने सबसे ज्यादा फीस लिया है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 16 Oct 2023 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    इस कंटेस्टेंट ने बिग बॉस 17 के लिए ली सबसे ज्यादा फीस। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Who Is Bigg Boss 17 Highest Paid Contestant: सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाला पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' का बीती रात को शानदार तरीके से आगाज किया गया है। शो में कुल 17 धुरंधरों ने एंट्री मारी, जिनमें कई बड़े नाम शुमार हैं। इस बीच लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि 17 खिलाड़ियों में वह कौन दिग्गज कंटेस्टेंट है, जो सबसे ज्यादा फीस वसूल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 17' के घर में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार, फिरोजा खान, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी उर्फ अचानक भयानक, अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया, नाविद सोले, सनी आर्या, रिंकू धवन, जिग्ना वोरा, सना रई खान और सोनिया बंसल ने एंट्री की है। इनमें सबसे ज्यादा किसने फीस वसूली है, आइए आपको बताते हैं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Bigg Boss 17 की Soniya Bansal जिन्होंने 100 करोड़ से किया था डेब्यू, जानिए आगरा की 'क्वीन' के बारे में

    कौन है बिग बॉस 17 का हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट?

    टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस सीजन 17' में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा फीस वसूल रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि 'पवित्र रिश्ता' की अर्चना यानी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हैं। अंकिता के बाद दूसरे हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अंकिता लोखंडे और मुनव्वर की कितनी फीस है?

    कहा जा रहा है कि अंकिता प्रति हफ्ते बिग बॉस के लिए 12 लाख रुपये वसूल ले रही हैं, जबकि मुनव्वर प्रति हफ्ते के लिए 7 से 8 लाख रुपये फीस ले रहे हैं। अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी बेहद चर्चित नाम हैं। एक टीवी की क्वीन हैं तो दूसरा स्टैंडअप की दुनिया का बड़ा नाम। दोनों को बिग बॉस ने कई बार ऑफर दिया। इस बार आखिरकार दोनों ने शो में एंट्री की है।

    बता दें कि 'बिग बॉस 17' हर रात सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे से टेलीकास्ट होगा और शनिवार-रविवार को 9 बजे आएगा। जियो सिनेमा पर आप इसे 24 घंटे लाइव और कभी भी एपिसोड देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Bigg Boss 17 की क्राइम रिपोर्टर Jigna Vora जो 6 साल जेल में काट चुकी हैं सजा, जानिए उनके बारे में...