Bigg Boss 17 Grand Finale: विनर की प्राइज मनी का हुआ खुलासा, जीतने वाले को सलमान खान देंगे ये तोहफा भी
Bigg Boss 17 Grand Finale सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला बिग बॉस 17 के विनर का खुलासा आज रात हो जाएगा। अंकिता मुनव्वर मनारा अरुण और अभिषेक में से कोई एक इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। यह सीजन किसके नाम होगा इसका खुलासा अब से कुछ ही देर में होगा। बहरहाल विनर को मिलने वाली प्राइज मनी का खुलासा हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Prize Money: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले अब से कुछ ही देर में टेलीकास्ट किया जाएगा। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे फैंस का विनर के नाम को लेकर एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ता जा रहा है। फिनाले को लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं।
अंकिता, मुनव्वर, अरुण, अभिषेक और मनारा के जानने वाले शो में पहुंच चुके हैं। सभी अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस बीच इस बात का खुलासा हो चुका है कि जीतने वाले को कितनी मोटी रकम मिलेगी और तोहफा मिलेगा।
प्राइज मनी के साथ ही विनर को मिलेगा गिफ्ट भी
'बिग बॉस' के हर सीजन में जीतने वाले को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही लमसम अमाउंट की प्राइज मनी का चेक मिलता है। इस बार भी विनर को मोटी रकम दी जाएगी। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं। जीतने वाले को इसके साथ कुछ और भी मिलेगा। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है।
सलमान खान देंगे विनर ये तोहफा
बिग बॉस की पल-पल की अपडेट देने वाले पेज 'बिग बॉस तक' की तरफ से जानकारी सामने आई है कि इस सीजन में जीतने वाले को 50 लाख का विनिंग अमाउंट मिल सकता है। इसी के साथ उसे लग्जरी कार हुंडई वरना भी मिलेगी। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है।
As per the report, the winner of the Bigg Boss 17 will get a whopping prize money of Rs. 50 lakhs and a luxury car, a new Hyundai Verna.
If there's a suitcase (money bag) task, then it will be deducted from the winner's prize money.#BiggBoss_Tak #BiggBoss17
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
ट्विस्ट ये है कि अगर फिनाले में मनी बैग टास्क है और कंटेस्टेंट्स उसे लेना स्वीकार करते हैं, तो उसकी राशि विनिंग अमाउंट में से कम कर दी जाएगी। यानी कि अगर सूट केस टास्क में 10 लाख अमाउंट है, तो विनिंग राशि 50 लाख में से 10 लाख घटा दिया जाएगा।
6 घंटे टेलीकास्ट किया जाएगा ग्रैंड फिनाले
ग्रैंड फिनाले एपिसोड शाम 6 बजे से शुरू होगा। यह पूरे छह घंटे तक चलेगा। इस दौरान भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, समर्थ जुरेल, ईशा मालवीय सहित कई मेहमान और एक्स कंटेस्टेंट्स शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे। रात 12 बजे तक सलमान खान विनर के नाम का ऐलान करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।