Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 Voting: लॉक हुआ नाम, न मुनव्वर, न अंकिता, नंबर 1 की पोजिशन पर इस कंटेस्टेंट ने जमाया कब्जा

    Bigg Boss 17 Voting सलमान खान अब से कुछ ही घंटे में इस सीजन के विनर की घोषणा करेंगे। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में फैंस को यह जानने का बेसब्री से इंतजार है कि इस बार की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी। सभी फाइनलिस्ट में कांटे की टक्कर होते देखने को मिल रही है। फैंस अपने फेवरेट के लिए जमकर वोट कर रहे हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 28 Jan 2024 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 17 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स. फोटो क्रेडिट- कलर्स इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Grand Finale Voting: कंट्रोवर्सी से भरे शो 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले अब से थोड़ी ही देर में शुरू हो जाएगा। जिस पल का ऑडियंस को इंतजार है, वह अब से कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए जमकर वोट किए। इसके साथ ही सेलिब्रिटीज भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के पक्ष में वोट अपील की गुजारिश करते नजर आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनाले कंटेस्टेंट्स में कांटे की टक्कर

    बिग बॉस 17 के वोटिंग ट्रेंड को लेकर लगातार अपडेट्स आ रही हैं। कभी अंकिता (Ankita Lokhande) तो कभी अभिषेक (Abhishek Kumar) के बीच कांटे की जंग होते देखने को मिल रही है। ऐसे में फैंस में भी कन्फ्यूजन है कि इस बार की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा। अब सामने आई जानकारी के अनुसार, वोट्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के हाथ से ट्रॉफी खिसकती नजर आ रही है।

    वोटिंग में आगे निकला ये कंटेस्टेंट

    बता दें कि वोटिंग लाइन रविवार दोपहर 12 बजे तक ही ओपन रहीं। सामने आई जानकरी में बिग बॉस के एक फैन पेज की तरफ से बताया गया है कि अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) पांचवी पोजिशन पर हैं। उसने एक पायदान ऊपर हैं मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra)। इसका मतलब है कि टॉप 3 में जंग अभिषेक, मुनव्वर और अंकिता के बीच है। सामने आई जानकारी के अनुसार, अभिषेक सबसे ज्यादा वोट्स से लीड कर रहे हैं। दूसरी पोजिशन पर मुनव्वर और तीसरी पर अंकिता लोखंडे हैं।

    इस अपडेट के साथ अभिषेक के फैंस में जहां खुशी है, वहीं मुनव्वर और अंकिता के फैंस को टेंशन। हालांकि, विनर का असली खुलासा तो आज रात 12 बजे होगा, जब सलमान इनमें से किसी एक के नाम की घोषणा करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Fights: अभिषेक के चांटे ने बटोरी सुर्खियां, मुनव्वर की धमकी से हैरान थी जनता, शो के ये विवाद भी हुए फेमस