Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 Voting: मुनव्वर-मनारा अंकिता और अभिषेक, सबसे कम Votes के साथ टॉप 5 बाहर होगा ये कंटेस्टेंट?

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:09 AM (IST)

    Bigg Boss 17 Voting List बिग बॉस सीजन 17 अब एक ऐसे पड़ाव पर है जहां कंटेस्टेंट के साथ-साथ फैंस ने भी अपनी कमर कस ली है और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए भर-भरकर वोट्स कर रहे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट में वोटिंग के आधार पर कौन सबसे आगे चल रहा है और किसका सफर इतनी दूर आकर खत्म हो सकता है देखिये।

    Hero Image
    बिग बॉस 17 में फिनाले वीक का ये है वोटिंग ट्रेंड / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Voting: बिग बॉस सीजन 17 को खत्म होने में बस अब कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में घर में मौजूद हर कंटेस्टेंट ये कोशिश कर रहा है कि वह इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर लेकर जा सके। सलमान खान के शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पांचों कंटेस्टेंट को इस लास्ट वीक में उनके फैंस भर-भरकर वोट्स कर रहे हैं। उन्होंने अपने वोट्स के आधार पर ये क्लियर कर दिया है कि वह सलमान खान के शो के इस सीजन की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ में देखना चाहते हैं।

    फिनाले वीक का वोटिंग ट्रेंड सामने आ चुका है और लास्ट वीक में फिलहाल कौन सबसे पीछे चल रहा है, जिसके टॉप 5 से बाहर होने के चांस सबसे ज्यादा है, चलिए देखते हैं।

    फिनाले वीक में वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है ये कंटेस्टेंट

    बिग बॉस सीजन 17 को टीवी पर ऑनएयर हुए साढ़े तीन महीने बीत चुका है। इस पूरे सीजन में जो वोटिंग और सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी में सबसे आगे रहे हैं, वह हैं स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), जिन्होंने शुरुआत से ही अपने गेम में फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: चाह कर भी इसे नहीं हरा सकते टॉप 4 कंटेस्टेंट? लोगों ने घोषित कर दिया 'आइकॉनिक विनर'

    उनका ये रिकॉर्ड अब तक कायम है, क्योंकि फाइनल वीक की वोटिंग लिस्ट में फिलहाल मुनव्वर फारुकी भारी मार्जन से आगे चल रहे हैं। सामने आए डेटा के अनुसार मुनव्वर फारुकी को लास्ट वीक में 1 लाख 92 हजार से अधिक वोट्स मिले हैं। 73 परसेंट लोगों ने उन्हें वोट किया है।

    इसके अलावा टॉप 2 में जिस कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है, वह अभिषेक कुमार हैं, जिन्हें 14% यानी कि 38, 912 हजार के करीब वोट्स मिले हैं।

    टॉप 5 फाइनलिस्ट बनने के बाद एलिमिनेट हो जाएगा ये कंटेस्टेंट?

    बिग बॉस 17 के फिनाले वीक में वोटिंग लिस्ट के आधार पर तीसरे नंबर पर जो दौड़ रही है, वह मनारा चोपड़ा हैं, जिनमें फैंस विनर क्वालिटी देख रहे हैं और उन्हें अपना सपोर्ट देकर टॉप 3 में शामिल करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

    उन्हें फिनाले वीक में अब तक 15,859 हजार के करीब वोट्स मिले हैं। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अचानक-भयानक उर्फ अरुण माशेट्टी ने अपनी जगह पक्की की है।

    वोटिंग की लिस्ट के आधार पर फिलहाल जो कंटेस्टेंट सबसे पीछे चल रहा है, वह हैं पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, जिन्हें इस फिनाले वीक में अब तक महज 5 हजार के करीब वोट्स मिले हैं। वोटिंग के आधार पर अंकिता लोखंडे का सफर ट्रॉफी के करीब आकर खत्म हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: नेशनल टेलीविजन पर समर्थ जुरेल को किस करने से क्यों नहीं रोका? Isha Malviya बोलीं- मैं अनकंफर्टेबल थी लेकिन...