Bigg Boss 17 Finale: Munawar Faruqui की हालत देख इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का पिघला दिल, सपोर्ट में आईं आगे
Bigg Boss 17 Finale बिग बॉस 17 अब अपने फिनाले वीक में हैं और सलमान खान को बस दो दिन में इस सीजन का विनर मिलने वाला है। एक्स कंटेस्टेंट से लेकर फैंस तक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को पूरा समर्थन दे रहे हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ने शो के चर्चित कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी का समर्थन किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस सीजन 17 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, फैंस के दिलों की धड़कन भी बढ़ती जा रही है। साढ़े तीन महीने से कंटेस्टेंट अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं और अपने पसंदीदा के हाथों में सलमान खान के शो की ट्रॉफी देखने के लिए फैंस अपने फेवरेट को भर-भरकर वोट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस 17 में मौजूद कंटेस्टेंट्स को सिर्फ दर्शकों का ही नहीं, बल्कि टीवी और बॉलीवुड सितारों का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस को बिग बॉस 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)की हालत पर तरस आया।
मुनव्वर की हालत देख पिघला बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल
मुनव्वर फारुकी, जिनका गेम बिग बॉस 17 की शुरुआत में तो ठीक चल रहा था, लेकिन जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान सलमान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं, तो उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने मुनव्वर फारुकी पर चीटिंग से लेकर डबल डेटिंग तक और शादी के लिए उनके साथ-साथ किसी और को प्रपोज करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद हर एपिसोड में स्टैंड अप कॉमेडियन की लव लाइफ पर चर्चा हुई।
Thank you #PoojaBhatt for saying the obvious. #MunawarFaruqui’s personal life should never have been made into a “Tamasha” by the makers.
Munawar is the victim, not the culprit.#VoteForMunawar
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) January 25, 2024
अब हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आईं और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ग्लैम टॉक से बातचीत करते हुए मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट किया और कहा कि, "उसकी निजी जिंदगी को तुमने सबके सामने तमाशा बनाकर रख दिया है, उसे उसकी जिंदगी जीने दो"।
बिग बॉस 17 में आएंगी पूजा भट्ट
आपको बता दें कि फिनाले को बस दो दिन बचे हुए हैं, ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के घर में कई सीजन के एक्स कंटेस्टेंट अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए जाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट बिग बॉस 17 में जाकर मनारा चोपड़ा का समर्थन करने वाली हैं।
बिग बॉस 17 वोटिंग लिस्ट की बात करें तो फिलहाल मुनव्वर फारुकी एक बड़े मार्जिन से सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 4 लाख से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: Munawar Faruqui और अभिषेक कुमार पर भड़क उठे डायरेक्टर Rohit Shetty, घर में घुसकर सुनाई खरी-खोटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।