Bigg Boss 17 Finale: 'कट्टर हो तो वोट करो...', बिग बॉस के इस एक्स विनर ने किया Munawar Faruqui को सपोर्ट
Bigg Boss 17 Finale सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 के विनर का चेहरा सामने आने में अब बस 2 दिन बाकी हैं। इस शो में जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे कंटेस्टेंट वो हैं मुनव्वर फारुकी। फैंस के साथ-साथ कई सितारों ने भी मुनव्वर को सपोर्ट किया। अब बिग बॉस का ये एक्स विनर मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में आगे आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Finale: तीन महीने पहले शुरू हुआ शो बिग बॉस 17 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। दो दिन बाद इस रियलिटी शो का फिनाले आने वाला है। लड़ाई-झगड़े, इमोशन, टास्क और एविक्शन को पार करते हुए 17 में से 5 कंटेस्टेंट इस शो के फिनाले में पहुंचे हैं। इसमें मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी हैं।
अब फैंस और सेलेब्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ अंकिता को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ मुनव्वर को। करण कुंद्रा से लेकर बादशाह तक कई सितारे मुनव्वर फारुकी को समर्थन दे रहे हैं। इसके बाद अब बिग बॉस के एक्स विनर ने भी मुनव्वर फारुकी के लिए पोस्ट किया है।
इस एक्स विनर ने किया मुनव्वर को सपोर्ट
पिछले सीजन यानी बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन भी अब अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट यानी मुनव्वर फारुकी को जमकर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एमसी स्टेन चाहते हैं कि मुनव्वर ट्रॉफी लेकर घर जाएं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर फैंस से इसके लिए अपील भी की है।
एमसी स्टेन ने उसके कैप्शन में लिखा, 'वोट करो मुनव्वर को। कट्टर फेम येड भगा डालो। मेरे भाई को वोट करने का लास्ट चांस। मुनव्वर ट्रॉफी घर लेकर आना। वापस घर पे आने मांगती ट्रॉफी अपने को'। अब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन का यह पोस्ट वायरल हो गया है।
कौन जीत सकता है बिग बॉस 17?
बिग बॉस 17 में इस समय कंटेस्टेंट के बीच वोटिंग में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी फिलहाल इस वोटिंग लिस्ट में भारी मार्जन से आगे चल रहे हैं। सामने आए डेटा के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले मुनव्वर को 4 लाख से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।